Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनंत अंबानी के आशीर्वाद समारोह में सलमान खान को मिला द्वारका का न्योता, कुछ ऐसी रही शंकराचार्यों से मुलाकात

अनंत अंबानी के आशीर्वाद समारोह में सलमान खान को मिला द्वारका का न्योता, कुछ ऐसी रही शंकराचार्यों से मुलाकात

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के आशीर्वाद समारोह के दौरान शंकराचार्यों ने शिरकत की थी। इस मेगा इवेंट में सलमान खान भी शामिल हुए थे। इसी दौरान सलमान खान की शंकराचार्यों से एक खास और छोटी मुलाकात हुई। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jul 19, 2024 8:08 IST, Updated : Jul 19, 2024 8:08 IST
Salman khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सलमान खान।

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान का जलवा अनंत अंबानी की शादी में देखने को मिला। अनंत अंबानी की शादी की धूम रही। इस मेगा अंबानी इवेंट में दुनिया भर से नामी लोग शामिल हुए। नए कपल को बधाई देने पहुंचने वालों में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सितारे, बिजनेसमैन, राजनीतिक हस्तियां और धर्म गुरु भी शामिल थे। खास मेहमान के तौर पर अंबानी परिवार ने जगद्गुरु शंकराचार्यों का स्वागत किया। शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने शिरकत की थी। इस दौरान सलमान खान की भी उनसे मिले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

सलमान खान ने की शंकराचार्यों से मुलाकात

मेगास्टार सलमान खान ने जगद्गुरु शंकराचार्य से मुलाकात की और बातचीत की। इस दौरान शंकराचार्य ने उन्हें द्वारका आने का खास न्योता भी दिया। इतना ही नहीं एक्टर ने न सिर्फ न्योता स्विकार किया बल्कि वहां जरूर पहुंचने का वादा भी किया। शंकराचार्य ने सलमान खान से कहा, 'आप आइये द्वारका।' इसके जवाब में सलमान खान ने कहा, 'जरूर, मेरी बहनें आती रहती है, इस बार मई भी जरूर आऊंगा।'

यहां देखें वीडियो

अनंत की शादी में छाए रहे सलमान खान

अनंत अंबानी की शादी से लेकर रिसेप्शन तक हर कार्यक्रम में सलमान खान छाए रहे। सलमान खान ने अनंत के साथ डांस भी किया और नए कपल को शुभकामानाएं भी दीं। इससे पहले वो दोनों प्री-वेडिंग में भी नजर आए थे। अनंत और सलमान खान के बीच कमाल की बॉन्डिंग और तालमेल भी देखने को मिला, जिसके कई वीडियो सामने आए। हाल में ही सलमान ने नए कपल को बधाई देते हुए एक पोस्ट साझा किया जिसके कैप्शन में उन्होंने कामना की थी कि जल्द ही अनंत और राधिका के बेबी हो और वो उस खास मौके पर डांस करें। 

इस फिल्म में नजर आएंगे सलमान

बात करें सलमान खान के वर्कफ्रंट की तो वो इन दिनों 'सिकंदर' की शूटिंग में लगे हुए हैं। फीमेल लीड रश्मिका मंदाना के साथ सलमान खान इस फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म की घोषणा आधिकारिक तौर पर की जा चुकी है। इससे पहले सलमान खान 'टाइगर 3' में नजर आए थे। फिल्म ने तगड़ी कमाई की थी। इससे पहले वो 'किसी का भाई किसी की जान' में भी नजर आए थे। फिलहाल अब लोगों को सलमान की अपकमिंग फिल्म का इंतजार है

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement