
आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' पूरी तरह से रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को लेकर लंबे समय से जबरदस्त बज बना हुआ है। 20 जून को 'सितारे जमीन पर' की रिलीज से पहले आमिर ने इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इसमें कई स्टार्स शामिल हुए। वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान भी इसका हिस्सा बने। इस दौरान मिस्टर परफेक्शनिस्ट और भाईजान को एक साथ देखने का मौका मिला। इस स्क्रीनिंग की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है, जिसमें से एक बॉलीवुड के किंग खान की है और दूसरी आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट की।
किंग खान का दिल छू लेने वाला वीडियो
शाहरुख खान ने 'सितारे जमीन पर' के प्रीमियर पर दिल को छू लेने वाला काम कर साबित कर दिया है कि वह सच में 'किंग' है। व्हाइट टी-शर्ट, जींस, जैकेट और टोपी पहन उन्होंने ने इवेंट में एंट्री की। सुपरस्टार ने फिल्म के कई दिव्यांग कलाकारों की व्यक्तिगत रूप से तारीफ की और उन्हें गले लगाया। वह उनके साथ बातचीत करते हुए भी नजर आए। इस कार्यक्रम से शाहरुख खान का यह वीडियो सामने आने के बाद से ही चर्चा में है और लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं।
आमिर खान की गर्लफ्रेंड के लुक ने जीता दिल
'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग पर आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का हाथ थामे दिखाई दिए। इस दौरान एक्टर के बेटे आजाद भी उनके साथ मौजूद दिखे। इस खास मौके पर आमिर खान की गर्लफ्रेंड ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आईं। लोगों को उनका यह सिंपल लुक बहुत पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि गौरी स्प्रैट पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियों में हैं, जब आमिर ने मार्च 2025 में अपने 60वें जन्मदिन पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल अनाउंस किया था।
सितारे जमीन पर के बारे में
स्पेनिश स्पोर्ट्स ड्रामा 'चैंपियन' से प्रेरित इस फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा भी हैं। इसमें अरूश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर भी हैं। आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक बास्केटबॉल कोच के बारे में है जो विशेष रूप से सक्षम बच्चों को प्रशिक्षण देता है।