Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शोभिता धुलिपाला ने इन किरदार से स्क्रीन पर छोड़ी छाप, कभी सांवले रंग के चलते हुई थीं रिजेक्ट

शोभिता धुलिपाला ने इन किरदार से स्क्रीन पर छोड़ी छाप, कभी सांवले रंग के चलते हुई थीं रिजेक्ट

शोभिता धुलिपाला 31 मई, 2025 को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। मिस इंडिया अर्थ रनर-अप से सुपर मॉडल और हिट एक्ट्रेस बनने तक का उनका सफर बहुत ही शानदार रहा है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 31, 2025 06:00 am IST, Updated : May 31, 2025 06:00 am IST
Sobhita Dhulipala- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM शोभिता धुलिपाला का जन्मदिन

शोभिता धुलिपाला ने फेमिना मिस इंडिया अर्थ 2013 में उपविजेता का खिताब जीतने के बाद देश भर में जबरदस्त नेम फेम हासिल किया। उन्होंने फिलीपींस में मिस अर्थ 2013 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने मिस फोटोजेनिक, मिस इको ब्यूटी और मिस टैलेंट सहित कई टाइटल जीते। अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाने वाली शोभिता ने हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने 2016 में 'रमन राघव 2.0' से शुरुआत की। 2019-2023 में चर्चित रही अमेजन प्राइम वीडियो 'मेड इन हेवन', 2018 में 'गुडाचारी' जैसी तेलुगु हिट, 2019 में मलयालम फिल्म 'मूथोन' और तमिल महाकाव्य पोन्नियिन सेलवन भाग I और II जैसी कई धमाकेदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं।

सांवले रंग के चलते हुई रिजेक्ट

शोभिता धुलिपाला मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं। बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं जिस वजह से वह मुंबई आई थीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और लीजा हेडन की तरह शोभिता धुलिपाला भी किंगफिशर कैलेंडर गर्ल रह चुकी हैं। शोभिता धुलिपाला ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'रमन राघव 2.0' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। साथ ही 'मेड इन हेवन' से शोभिता की किस्मत चमक गई, जिसने कई प्रोजेक्ट्स के लिए दरवाजे खोल दिए। शोभिता धुलिपाला 'कालाकंदी' और 'शेफ' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले शोभिता धुलिपाला को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, 'जब आप शुरुआत करते हैं तो सब कुछ एक संघर्ष होता है। मैं फिल्मी परिवार से नहीं आती हूं। मुझे याद है कि कई बार एड फिल्मों के ऑडिशन के दौरान मुझे कहा गया था कि मैं कम गोरी हूं या सांवली हूं। मैं निराश हो जाती थी।'

शोभिता धुलिपाला के बेहतरीन किरदार

रमन राघव 2.0 में सिम्मी

अनुराग कश्यप की थ्रिलर से शुरुआत करने वाली शोभिता ने स्क्रीन पर इस किरदार से सभी का दिल जीत लिया। लोगों को उनका यह रोल बहुत पसंद आया था।

मेड इन हेवन (फ्रैंचाइज) में तारा खन्ना

यह वह भूमिका है, जिसने उन्हें स्टारडम तक पहुंचा दिया। इमोशनल और दिल से कमजोर तारा के रूप में शोभिता को पेश किया गया। जो प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की मुश्किलों से लड़ती है। शोभिता को उनके काम के लिए खूब सराहना मिली। इस सीरीज से उन्हें इंडस्ट्री में एक टैलेंटेड एक्ट्रेस के तौर पर पहचान मिली।

लव सितारा में सितारा

पारिवारिक ड्रामा 'लव, सितारा' में शोभिता को बहुत पसंद किया गया। एक्ट्रेस ने इसमें एक आत्मनिर्भर इंटीरियर डिजाइनर सितारा की भूमिका निभाई है।

द नाइट मैनेजर में कावेरी

जासूसी थ्रिलर में पहले टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को कास्ट किया जाना था, लेकिन बाद में यह मौका शोभिता के हाथ लग गया। कावेरी की भूमिका में उन्होंने इस सीरीज में चार चांद लगा दिए थे।

मंकी मैन में सीता

देव पटेल की एक्शन से भरपूर निर्देशन वाली पहली फिल्म में, शोभिता सीता के रूप में नजर आई थीं। 'मंकी मैन' से हॉलीवुड में अपनी शुरुआत की।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement