Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब अजय देवगन की बेटी से मिलीं तब्बू, नीसा को पहली बार देखने पर ऐसा था रिएक्शन

जब अजय देवगन की बेटी से मिलीं तब्बू, नीसा को पहली बार देखने पर ऐसा था रिएक्शन

तब्बू और अजय देवगन काफी अच्छे दोस्त हैं, उनकी गहरी दोस्ती उन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उनके परिवारों तक जुड़ी है। हाल ही में तब्बू ने बताया कि जब उन्होंने अजय और काजोल की बेटी नीसा को पहली बार देखा, उनका रिएक्शन कैसा था।

Written By: Priya Shukla
Published : Feb 16, 2025 13:22 IST, Updated : Feb 16, 2025 13:22 IST
Tabu
Image Source : INSTAGRAM अजय-काजोल की बेटी को पहली बार देखने पर कैसा था तब्बू का रिएक्शन?

तब्बू और अजय देवगन बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं, जिनके बीच का रिश्ता इनके प्रोफेशन से बढ़कर है। दोनों इंडस्ट्री के सबसे अच्छे दोस्तों में गिने जाते हैं और इनकी दोस्ती सालों से कायम है। ऑनस्क्रीन तो इनकी कैमेस्ट्री फैंस का दिल जीत ही लेती है, ऑफ स्क्रीन भी दोनों हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़े रहते हैं। तब्बू और अजय देवगन रियल लाइफ में लंबे समय से दोस्त हैं। दोनों के बीच का बॉन्ड इनके इंटरव्यू में भी देखने को मिल जाता है। इस बीच सोशल मीडिया पर तब्बू का एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें अभिनेत्री बता रही हैं कि जब उन्होंने अपने दोस्त अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा को पहली बार देखा तो उनका रिएक्शन कैसा था।

तब्बू और अजय देवगन की दोस्ती

तब्बू को इस वीडियो में अजय देवगन की शादी और फिर उनकी बेटी नीसा के जन्म पर अपने इमोशन्स शेयर करते देखा जा सकता है। वीडियो में तब्बू कहती हैं- 'अजय की शादी हो गई थी और फिर उसकी बेटी हुई। मुझे लगा ये बाप बन गया है। मैं अब तक इस बात को स्वीकार नहीं कर पाई हूं।' इसके बाद तब्बू बताती हैं कि अजय और काजोल की बेटी नीसा को पहली बार देखने पर उनका रिएक्शन कैसा था।

जब तब्बू ने नीसा को पहली बार देखा

तब्बू आगे कहती हैं- 'और फिर मैंने पहली बार नीसा को देखा। वो फना के शूट में आई थी। तब वो बहुत छोटी थी। मैंने उसे जब देखा, मेरी आंखों में आंसू आ गए। लगा- ओह माय गॉड ये मेरे दोस्त की बेटी है। वो जैसे चलती है, बात करती है... मेरी मां ऐसी थीं कि हे भगवान ये तो अजय की कार्बन कॉपी है।' अजय से अपने बॉन्ड के बारे में बात करते हुए तब्बू कहती हैं- 'हम एक-दूसरे को तब से जानते हैं, जब हम 12-13 साल के थे। वो मेरे भाई के बचपन का दोस्त है, तो हम साथ ही बड़े हुए हैं। मैं उसे फिल्मों के जरिए नहीं जानती, इसीलिए हमारे बीच की इक्वेशन अलग है।' 

फना में तब्बू ने निभाया था ये रोल

इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन भी तब्बू के बगल में खड़े नजर आए, जो हंसते हुए एक्ट्रेस की बातें सुन रहे थे। बता दें, 2003 में रिलीज हुई 'फना' में काजोल और आमिर खान लीड रोल में थे। फिल्म में तब्बू भी अहम रोल में थीं। उन्होंने फिल्म में डॉक्र मालिनी त्यागी का किरदार निभाया था। इन तीनों स्टार्स के अलावा ऋषि कपूर, किरण खेर, सनाया इरानी और श्रुति सेठ भी इस फिल्म में नजर आए थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement