Monday, February 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'भूत बंगला' को लेकर तब्बू ने दिया बड़ा अपडेट, शूटिंग सेट से शेयर की खूबसूरत तस्वीर

'भूत बंगला' को लेकर तब्बू ने दिया बड़ा अपडेट, शूटिंग सेट से शेयर की खूबसूरत तस्वीर

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'भूत बंगला' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन फिल्म की तैयारियां जोरों पर हैं। फिल्म की एक्ट्रेस तब्बू ने हाल ही में फिल्म का शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 25, 2025 6:57 IST, Updated : Jan 25, 2025 6:57 IST
Bhoot Bangalaa
Image Source : INSTAGRAM भूत बंगला

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भूत बंगला की शूटिंग में व्यस्त हैं। डायरेक्टर प्रियदर्शन की इस फिल्म का सेट राजस्थान में लगा है और यहीं इसके सीन फिल्माए जा रहे हैं। अब तब्बू ने फिल्म के सेट से एक नया अपडेट शेयर किया है। तब्बू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें तब्बू ने बताया कि फिल्म का एक शूटिंग शेड्यूल पूरा हो गया है। इस फोटो को शेयर करते हुए तब्बू ने लिखा, 'शेड्यूल खत्म होने वाला पोज।' बता दें कि 'भूत बांग्ला' लंबे अंतराल के बाद प्रियदर्शन और अक्षय कुमार के एक साथ पर्दे पर लौटने के लिए चर्चा में है। यह जोड़ी इससे पहले 'हेरा फेरी', 'भागम भाग', 'गरम मसाला', 'दे दना दन' और 'भूल भुलैया' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी है।

फिल्म में 25 साल बाद अक्षय और तब्बू का रीयूनियन भी देखने को मिलेगा। दोनों को आखिरी बार 'हेरा फेरी' में एक साथ देखा गया था। भूत बंगला का निर्माण शोभा कपूर और एकता आर कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया गया है। यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। तब्बू को आखिरी बार वेब सीरीज 'ड्यून: प्रोफेसी' में सिस्टर फ्रांसेस्का के रूप में देखा गया था, जिसमें वह सिस्टर फ्रांसेस्का, एक शक्तिशाली बेने गेसेरिट और सम्राट जाविक्को कोर्रिनो की पूर्व प्रेमिका की भूमिका निभाती हैं, जिसे मार्क स्ट्रॉन्ग ने चित्रित किया है। श्रृंखला में उनके चरित्र के अतीत की भी खोज की गई है, जिसमें चरित्रा चंद्रन एक छोटी फ्रांसेस्का की भूमिका निभा रही हैं। जोश ह्यूस्टन का कॉन्स्टेंटाइन फ्रांसेस्का और सम्राट का नाजायज बेटा है।

अक्षय कुमार के करियर को मिलेगी नई दिशा?

'भूत बंगला' एक बार फिर दर्शकों के लिए उत्साह वाली फिल्म बनी है। अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर लौट रही है। दोनों को लेकर लोगों में काफी क्रेज है। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला पाती है या नहीं। फिल्म की कहानी हॉरर कॉमेडी बताई जा रही है। अक्षय कुमार के साथ फिल्म में परेश रावल भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। बीते दिनों मकर संक्रांति के त्योहार पर अक्षय कुमार और परेश रावल भूत बंगला के सेट पर पतंग उड़ाते नजर आए थे। अक्षय कुमार ने खुद इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। अब एक बार फिर दर्शकों को अक्षय कुमार से एक एंटरटेनिंग फिल्म की उम्मीदें हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement