Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. उत्सव नाईक ने पहली फिल्म 'आगंतुक' से पाई तारीफें, 17 फरवरी को हुई रिलीज

उत्सव नाईक ने पहली फिल्म 'आगंतुक' से पाई तारीफें, 17 फरवरी को हुई रिलीज

Aagantuk: गुजराती फिल्म 'आगंतुक' में कॉमेडी, ड्रामा और सस्पेन्स का तड़का है। रिलीज के बाद से ही ये फिल्म काफी सुर्खियों में है।

Written By: India TV Entertainment Desk
Published : Feb 21, 2023 07:33 am IST, Updated : Feb 21, 2023 07:33 am IST
Aagantuk- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Aagantuk

नई दिल्ली: गुजराती फिल्म 'आगंतुक' से उत्सव नाईक ने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा है, यह फिल्म 17 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इस ड्रामा, थ्रिलर और कॉमेडी फिल्म के निदेशक प्रतिभाशाली गुजराती चित्रपट निर्माता नैतिक राव्वल हैं। 'आगंतुक' उत्सव द्वारा निभाए गए किरदार दानिश की कहानी है। इसमें दिग्गज कलाकार हितेन कुमार और नेत्री त्रिवेदी भी अहम भुमिकाओं में नजर आ रहे हैं। 

उत्सव ने अपनी फिल्म के बारे में कहा, "आगंतुक सभी जेनर्स का मिश्रण है। इसमें कॉमेडी भी है, पर यह सिर्फ और सिर्फ कॉमेडी नहीं है। इसमें ड्रामा और सस्पेन्स के मन्त्रमुग्ध करनेवाले पहलू भी हैं और इस कारण दर्शक अन्तिम क्षण तक अपनी निगाहें स्क्रीन से हटा नही सकेंगे। किसी भी जेनर के दर्शकों के लिए इसमें पूरा मनोरंजन मिलेगा। इस फिल्म के लिए सभी कलाकार और अन्य व्यक्तियों ने कड़ी मेहनत की है और हमें विश्वास है कि दर्शकों को यह पसंद आएगी।" 

ऋषी व्यास, श्याम नायर, नैतिक राव्वल और उत्सव द्वारा निर्मित 'आगंतुक' अपने पोस्टर के लॉन्च के बाद से ही चर्चा में थी। हितेन कुमार ने अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर इस पोस्टर को लॉन्च किया गया था जिसके बाद से लोग इसे लेकर उत्साहित थे। इस पोस्टर में तीन मुख्य किरदारों का कोलाज है जो उत्सव, हितेन कुमार और नेत्री त्रिवेदी ने निभाए हैं। 

यह उत्सव की पहली फिल्म है, लेकिन उनके लिए फिल्में नई‌ नही हैं। पिछले डेढ़ सालों से उन्होंने नैतिक राव्वल के साथ प्रोडक्शन और डायरेक्शन से जुड़ा कार्य करीब से किया है। नैतिक के बारे में बात करते हुए उत्सव ने कहा, "मुझे हमेशा से अभिनय आकर्षित करता था। पिछले कई महिनों से नैतिक राव्वल के साथ काम करने के बाद और उन्हें करीब से जानने के बाद मैं इनसे बेहतर निर्देशक नहीं प्राप्त कर सकता था। वाकई इस अनुभव को कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। हितेन कुमार जैसे दिग्गज अभिनेता के साथ काम करना सपना सच होने जैसा है।"  'आगंतुक' का प्रॉडक्शन फिल्म उत्सव प्रॉडक्शन्स और गॅलोप्स टॉकीज ने मिलकर किया है। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement