Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड में हुई उत्तराखंड के DIG की एंट्री, सुरों से बांध रहे समा, 'ये बारिश' से दे रहे टूटे दिलों को सुकून

बॉलीवुड में हुई उत्तराखंड के DIG की एंट्री, सुरों से बांध रहे समा, 'ये बारिश' से दे रहे टूटे दिलों को सुकून

सिंगर इन खाकी के नाम से मशहूर उत्तराखंड के DIG अमिताभ श्रीवास्तव का नया गाना रिलीज किया गया है। उन्होंने एक रोमांटिक गाने से शुरुआत की है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Aug 06, 2025 04:49 pm IST, Updated : Aug 06, 2025 05:50 pm IST
yeh barish- India TV Hindi
Image Source : STILL FROM SONG गाने की झलक।

मॉनसून के इस मौसम में दिल टूटे आशिकों के लिए दिल को छू लेने वाला गाना रिलीज हो गया है। जी म्यूजिक और भाटड़िया एंटरप्राइजेज द्वारा प्रस्तुत 'ये बारिश' उन सभी के लिए एक खूबसूरत सौगात है, जो अपने पुराने प्यार की यादों में खोए हुए हैं। गाने के बोल बेहद ही सरल और भावनात्मक हैं, जो सीधे दिल तक पहुंचते हैं। गाने के बोल कुछ इस तरह हैं, 'ये बारिश नहीं मेरे आंखों की नमी है, हर बूंद में ही तेरी यादें बसी हैं।' खास बात ये है कि इस गाने में उत्तराखंड के डीआईजी की आवाज का जादू भी चला है।

उत्तराखंड के डीआईजी ने भी दी है अपनी आवा

इस गाने की सबसे खास बात यह है कि इसमें उत्तराखंड के डीआईजी अमिताभ श्रीवास्तव ने भी अपनी आवा दी है। उन्हें 'सिंगर इन खाकी' के नाम से भी जाना जाता है। सोशल मीडिया पर अमिताभ काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने गाने के वीडियो शेयर करते रहते हैं। ऐसा पहली बार है जब वो किसी बड़े बैनर के लिए गाना गा रहे हैं। गाने में उन्होंने कुछ भावपूर्ण शायरियां भी पढ़ी हैं, जो इसके भावनात्मक पक्ष को और भी गहरा बनाती हैं। अमिताभ की सिंगिंग और एक्टिंग दोनों में काफी रुचि है। उनका पहला सिंगल गाना कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुआ था, जिसका नाम 'दुआ न दो' है। सितारों के बीच अक्सर अमिताभ नजर आते हैं। कई नामी फिल्मी सितारों से उनकी दोस्ती भी है।

yeh barish, DIG uttrakhand

Image Source : @SINGER_IN_KHAKI/INSTAGRAM
अमिताभ श्रीवास्तव।

प्रतिभाशाली कलाकारों की टीम

'ये बारिश' गाने को सारेगामा फेम जॉय चक्रवर्ती ने अपनी मधुर आवाज दी है, जो संगीत की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं। गाने को संगीतबद्ध किया है प्रतिभाशाली संगीतकार सोमित शर्मा ने। इस गाने के बोल दो युवा और प्रतिभाशाली लेखकों, अलौकिक राही और देवरिया के कवि रवि वर्मा ने लिखे हैं। अलौकिक राही ने ही इसका निर्देशन भी किया है, जो अनुपम खेर की फिल्म 'वन डे जस्टिस' के लेखक के रूप में भी जाने जाते हैं। गाने के वीडियो में बाबा हर्षित, दीपाली बब्बर और अनुष्का पांडे नजर आ रहे हैं। बाबा हर्षित का पिछला गाना 'दिल ब्लो करदा' यूट्यूब पर काफी हिट हुआ था। इस नए गाने में भी उनकी अदाकारी लोगों को पसंद आ रही है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement