Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक्टिंग के लिए पिता से की बगावत, एक्ट्रेस बनने से पहले करती थीं ये काम

एक्टिंग के लिए पिता से की बगावत, एक्ट्रेस बनने से पहले करती थीं ये काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर आज 23 अगस्त को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी वाणी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अकेले अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Aug 23, 2024 7:00 IST, Updated : Aug 23, 2024 10:17 IST
Vaani Kapoor- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM 36 की हुईं वाणी कपूर

'खेल खेल में', 'शमशेरा' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी वाणी कपूर हमेशा अपने लुक्स को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। वह आज 23 अगस्त को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। अक्षय कुमार से लेकर रणवीर सिंह तक, कई बड़े एक्टर संग फिल्मों में काम कर चुकी वाणी का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था। उन्होंने अकेले अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है, जिसकी वह हकदार हैं। एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने अपने पिता से बगावत की थी।

ऐसे आया एक्ट्रेस बनने का ख्याल 

वाणी कपूर ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) से टूरिज्म में ग्रैजुएशन किया और फिर उन्होंने जयपुर के ओबेरॉय होटल में इंटर्नशिप भी की। इतना ही नहीं इसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने आईटीसी के होटल में कुछ महीनों तक काम भी किया और यहीं से उन्हें फिल्मों में काम करने का आइडिया आया। एक्ट्रेस बनने के पीछे एक बेहद दिलचस्प किस्सा है। जिस होटल में वो काम करती थीं वहां किसी फिल्म की शूटिंग हो रही थी। शूटिंग देखने के बाद वाणी कपूर ने भी एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की ठान ली।

एक्टिंग के लिए पिता से की बगावत 

अक्षय कुमार संग दो बार ऑन स्क्रीन काम कर चुकी वाणी कपूर ने अपने एक्ट्रेस बनने के सपने को पूरा करने के लिए पापा से लड़ाई तक कर ली थी। एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने के लिए वाणी कपूर अपने परिवार के भी खिलाफ खड़ी हो गईं। दरअसल, वाणी कपूर के एक्टिंग करने के फैसले में उनकी मां ने तो साथ दिया, लेकिन उनके पिता ने ये सब करने से मना कर दिया और उन्होंने वाणी को मॉडलिंग करने से भी मना कर दिया। इन सबके बाद भी वाणी ने किसी की नहीं सुनी और अपना सपना पूरा कर दिखाया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement