Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. पुलिस के बाद अब टी-सीरीज के फेर में उलझे कुणाल कामरा, पैरोडी पर ठोक दिया कॉपीराइट? ये है असल वजह

पुलिस के बाद अब टी-सीरीज के फेर में उलझे कुणाल कामरा, पैरोडी पर ठोक दिया कॉपीराइट? ये है असल वजह

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच अब कामरा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। टी-सीरीज ने भी कामरा को नोटिस भेजा है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Mar 27, 2025 08:20 am IST, Updated : Mar 27, 2025 08:20 am IST
Kunal Kamra- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM कुणाल कामरा

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस के समन नोटिस के बाद अब एक और नोटिस ने कुणाल को परेशान कर दिया है। ये नोटिस टी-सीरीज की तरफ से आया है जिसमें कुणाल की पैरोडी पर कॉपीराइट क्लेम किया गया है। जिसकी जानकारी खुद कुणाल कामरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। कुणाल ने टी-सीरीज को अपना जवाब भी दिया है। एक्स पर तीखी टिप्पणी करते हुए कामरा ने लिखा, 'हैलो @TSeries, कठपुतली बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी तौर पर उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं। मैंने गाने के बोल या मूल वाद्य यंत्र का इस्तेमाल नहीं किया है। अगर आप इस वीडियो को हटाते हैं, तो हर कवर सॉन्ग/डांस वीडियो को हटाया जा सकता है। क्रिएटर्स कृपया इस पर ध्यान दें। भारत में प्रत्येक एकाधिकार माफिया से कम नहीं है, इसलिए कृपया इसे हटाये जाने से पहले इसे देखें/डाउनलोड करें।' 

लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

इंटरनेट पर इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप टी-सीरीज से बहुत ज्यादा उम्मीद करते हैं। टी-सीरीज ने अतीत में उन्हीं गायकों और संगीतकारों के अधिकारों का उल्लंघन किया है, जिन्होंने उनके लिए गाने बनाए हैं, चाहे वह स्टेज परफॉरमेंस के लिए हो, रीमेक के लिए हो या फिर अपने खुद के गानों का इस्तेमाल करने के लिए। कल्पना कीजिए कि कोई गायक अपने खुद के गाने का इस्तेमाल नहीं कर सकता। यह कुछ भी नहीं है।' वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कमेंट किया, 'यह कुणाल कामरा का सिस्टम के खिलाफ बयान है।' शिंदे पर अपने 'गद्दार' वाले बयान पर बढ़ते विवाद से बेपरवाह कामरा ने बुधवार को एक नया पैरोडी गाना जारी किया, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा गया और भाजपा पर 'तानाशाही' का आरोप लगाया गया। कामरा ने यह वीडियो तब जारी किया जब मुंबई पुलिस ने उन्हें दूसरा समन जारी किया, जिसमें कॉमेडियन के पूछताछ के लिए एक सप्ताह का समय दिए जाने के अनुरोध को खारिज कर दिया गया।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि अपने पॉलिटिकल सटायर और स्टैंडअप कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बीते दिनों अपने शो में एक विवादित बयान दिया था। दरअसल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए एक गाने की पैरोडी गाई थी। इस पैरोडी में कामरा ने बिना नाम लिए शिंदे को गद्दार कहा था। जिसके बाद ये सारा विवाद भड़क गया। शिंदे के समर्थकों ने कामरा को धमकियां दीं। साथ ही पुलिस ने भी पूछताछ के लिए समन जारी कर दिया। अब ये विवाद लगातार सियासी हलचल बढ़ा रहा है। इसी बीच टी-सीरीज ने भी कामरा को कॉपीराइट का नोटिस भेजा है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement