Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कपिल शर्मा से फैन ने पूछा क्या वो बने हैं कभी स्कूल में मुर्गा? जवाब सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

कपिल शर्मा से फैन ने पूछा क्या वो बने हैं कभी स्कूल में मुर्गा? जवाब सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

कपिल शर्मा आज ट्विटर पर #AskKapil के साथ फैंस के सवालों के जवाब दे रहे थे, इस दौरान कपिल ने फैंस के कुछ मजेदार सवालों के मजेदार जवाब दिए।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Jan 28, 2021 07:10 pm IST, Updated : Jan 28, 2021 07:15 pm IST
कपिल शर्मा, kapil sharma- India TV Hindi
Image Source : TWITTER- KAPIL SHARMA कपिल शर्मा

मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं और इस वजह से वो द कपिल शर्मा शो से ब्रेक भी ले रहे हैं। आज कपिल शर्मा ट्विटर पर आए और फैंस के सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान जब कपिल से एक फैन ने पूछा कि क्या वो मुर्गा बने हैं इस पर कॉमेडियन ने बेहद मजेदार जवाब दिया।

अतुल गुप्ता नाम के एक फैन ने कपिल शर्मा से पूछा- ''भाई मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, भगवान आप पर कृपा बनाए रखे... कभी आपको स्कूल में मुर्गा बनने की सजा मिली है और आपने चीटिंग कर दिया हो? इस मजेदार सवाल का जवाब देते हुए कपिल शर्मा ने कहा- हा हा हा हा, कई बार, लेकिन मैं बहुत ईमानदार था, उल्टा मैंने मुर्गा बनके बहुत सी वैरिएशंस दिखाई अपने टीचर को।

कपिल के कुछ फनी रिप्लाई

एक फैन ने कपिल शर्मा से जो बाइडेन को एक लाइन में समझाने को कहा तो देखिए कपिल शर्मा ने क्या जवाब दिया।

इस बीच कपिल शर्मा ने बताया कि वो द कपिल शर्मा शो से शॉर्ट ब्रेक ले रहे हैं।

जब एक फैन ने कपिल शर्मा से द कपिल शर्मा शो बंद होने की वजह पूछी तो कपिल ने इसकी वजह बताते हुए कपिल शर्मा ने कहा- क्योंकि घर पर मेरी वाइफ को मेरी जरूरत है, दूसरे बच्चे के स्वागत के लिए।

देखते ही देखते #AskKapil ट्विटर पर नंबर वन पर ट्रेंड करने लगा।

इन्हें भी पढ़ें-

कपिल शर्मा दूसरी बार बनने वाले हैं पिता, फैन ने पूछा बेटा चाहिए या बेटी? जवाब जीत लेगा दिल

कपिल शर्मा ने खोला राज़, आखिर क्यों छोड़कर भाग गए थे शादी का स्टेज

'द कपिल शर्मा शो' बंद होने की खबर पर पहली बार कपिल ने दिया जवाब, वजह भी बताई 

सुनील ग्रोवर ने बताया वो कपिल शर्मा से क्यों नहीं हो सकते हैं गुस्सा

बंद होने जा रहा है कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो'! जानिए क्या है वजह 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement