Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13: प्रीमियर से पहले देखिए कैसी होगी होस्ट सलमान खान और शो के कंटेस्टेंट्स की एंट्री

Bigg Boss 13: प्रीमियर से पहले देखिए कैसी होगी होस्ट सलमान खान और शो के कंटेस्टेंट्स की एंट्री

बिग बॉस 13 का आज रात ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है। शो के शुरू होने से पहले हम आपको दिखाते हैं कैसी होगी इन कंटेस्टेंट की ग्रैंड एंट्री।

Written by: Diksha Chhabra
Published : Sep 29, 2019 05:27 pm IST, Updated : Sep 29, 2019 07:27 pm IST
Bigg Boss 13- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Bigg Boss 13

मोस्ट अवेटिड रिएलिटी शो बिग बॉस 13 का आज आगाज होने जा रहा है। शो शुरू होने में अभी कुछ घंटे ही बचें। बिग बॉस के प्रीमियर पर सभी कंटेस्टेंट अपनी परफार्मेंस का तड़का लगाते नजर आएंगे। शो के टेलिकास्ट से पहले ही सलमान खान सहित कुछ सितारों की परफार्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। 

वायरल हुए वीडियो में सलमान खान, रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा, कोइना मित्रा और देवोलीना भट्टाचार्यजी शामिल हैं।

वायरल हो रहे कुछ वीडियो में सितारों का चेहरा साफ तरीके से नजर नहीं आ रहा है मगर आप उन्हें दूर से देखकर समझ जाएंगे आखिरकार यह कौन से सितारे हैं।

सलमान खान के डांस परफार्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा चुका है। अपनी फिल्म भारत के गाने स्लो मोशन पर कदम थिरकाते नजर आएंगे।

वहीं अनु मलिक के भाई अबु मलिक अपनी सुरीली आवाज से स्टेज पर एंट्री करेंगे।

शो में इस साल अमीषा पटेल भी नजर आने वाली हैं। वह कंटेस्टेंट के राज खोलते हुए नजर आएंगी। इस साल बिग बॉस के घर में वाजिद,सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्य, अबु मलिक, आरती सिंह, दलजीत कौर, शेफाली बग्गा, कोएना मित्रा, माहिरा शर्मा, असीम रियाज, अन्वेशी जैन, पारस छाबड़ा, अश्विनी कॉल नजर आने वाले हैं।

इस बार बिग बॉस के घर में सिर्फ सेलिब्रिटीज नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही बिग बॉस का घर लोनावला की जगह मुंबई में ही बनाया गया है। इस सीजन को बिग बॉस के बाकि सीजन से हटकर बताया जा रहा है। देखना होगा ऑडियन्स को शो में कितना मसाला देखने को मिलता है।

बिग बॉस से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Also Read:

नवरात्रि की तैयारी में जुटे हैं टीवी सितारे, सिमरन खन्ना, इशिता गांगुली ऐसे मनाएंगी त्यौहार

Dance Deewane 2: विशाल सोनकर ने की ट्रॉफी अपने नाम, मिले 15 लाख रुपये

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement