Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India TV फैक्ट चेक। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि 'रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आते ही सीएम योगी उठकर चले गए।'
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि 'रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आते ही सीएम योगी उठकर चले गए।' सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर ने अपनी पोस्ट में यह दावा किया है। इसके साथ ही यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में एक तरफ राजनाथ बैठते हुए दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी वहां से उठकर जाते हुए दिख रहे हैं। यूजर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "माननीय श्री राजनाथ सिंह जी को आते ही मुख्यमंत्री माननीय योगी जी मंच छोड़कर के चले गए।"

फैक्ट चेक
चूंकि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही थी, इसलिए हमने दावे की जांच करने का फैसला किया। इसके लिए हमने वीडियो में दिख रहे पोस्टर से पता लगाया कि दोनों नेता 'एकल काव्य पाठ' में एक साथ शामिल हुए थे, जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर 24 दिसंबर, 2025 को लखनऊ में आयोजित किया गया था।
काफी खोजबीन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस कार्यक्रम की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग मिली। 53 मिनट और 50 सेकंड के इस फुटेज को देखने पर पता चला कि राजनाथ सिंह और सीएम योगी कार्यक्रम के अधिकांश समय तक एक-दूसरे के बगल में बैठे थे और आपस में बातचीत करते हुए दिखाई दिए। दोनों नेताओं ने सभा को संबोधित भी किया। लगभग 45:54 के समय पर योगी आदित्यनाथ फुटेज से गायब हो गए, जिससे पता चलता है कि वे उस समय कार्यक्रम से चले गए थे - न कि राजनाथ सिंह के मंच पर आने के तुरंत बाद।

इसके अलावा, कवि कुमार विश्वास के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 26 दिसंबर, 2025 को अपलोड किया गया एक छोटा वीडियो भी मिला। वीडियो में, 8:35 मिनट पर, सीएम योगी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ संक्षिप्त बातचीत के बाद विनम्रतापूर्वक मंच से जाते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक में क्या निकला?
India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट को राजनाथ सिंह के आने के बाद सीएम योगी के जाने से जोड़कर वायरल किया जा रहा है, जबकि सीएम योगी, राजनाथ सिंह के आने के तुरंत बाद मंच से नहीं हटे थे। ऐसे में इंडिया टीवी के फैक्ट चेक में वायरल हो रहा दावा गलत निकला। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा था, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। India TV के फैक्ट चेक में वायरल हो रही इस पोस्ट का दावा झूठा निकला।
यह भी पढ़ें-
Fact Check: फ्री में स्कूटी, मोटरसाइकिल और साइकिल दे रही मोदी सरकार! जानिए वायरल दावे की सच्चाई
Fact Check: मोर ने भगवान राम को चढ़ाई माला? जान लें वायरल वीडियो की हकीकत