सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स मेट्रो के गेट के पास खड़ा है। इसी दौरान चलती मेट्रो के गेट पर लगा शीशा अचानक से टूट जाता है और उसके पास खड़ा आदमी उससे टकराते हुए गेट के साथ बाहर गिरता नजर आता है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि मेट्रो के गेट के पास खड़े होने के कारण उस शख्स की जान चली गई। आइए जानते हैं कि क्या है इस दावे की सच्चाई।
दावा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) 4 जनवरी 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “ये वीडियो देखो। जिसमें एक आदमी मेट्रो मे अचानक गिर जाता हैं। इस भाई के साथ आख़िर हुआ क्या होगा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने इंस्टाग्राम पर समान दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है।

पड़ताल
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें इसके AI-जनरेटेड होने का संदेह हुआ। इसके बाद हमने वीडियो को AI डिटेक्शन टूल Aurigin AI पर स्कैन किया। वहां मिले परिणामों के अनुसार, वायरल वीडियो 99 प्रतिशत तक AI-जनरेटेड पाया गया।

पड़ताल के अगले क्रम में हमने वायरल वीडियो को hive moderation पर स्कैन किया, जहां मिले रिजल्ट के अनुसार, वायरल वीडियो 99 प्रतिशत AI जनरेटेड है। मामला साफ था कि वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है और यूजर्स भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

Fact Check में क्या निकला?
फैक्ट चेक की जांच में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये दावा फर्जी साबित हुआ। हमारी पड़ताल में सामने आया कि मेट्रो से जुड़ा ये वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है। यूजर्स इस वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या जावेद अख्तर ने हिजाब विवाद पर नीतीश कुमार का समर्थन किया, वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है?
Fact Check: क्या राजनाथ सिंह से नाराज चल रहे CM योगी? जानें क्या है मंच छोड़कर जाने का पूरा सच