Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India TV फैक्ट चेक। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार एक शख्स फेसबुक पर लाइव था, जब यह हादसा हुआ। इस फेसबुक लाइव में हादसा होने के पहले से लेकर विमान में आग लगने तक का वीडियो कैद हो गया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार एक शख्स फेसबुक पर लाइव था, जब यह हादसा हुआ। इस फेसबुक लाइव में हादसा होने के पहले से लेकर विमान में आग लगने तक का वीडियो कैद हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर ने इसकी वीडियो भी शेयर की है। इस वीडियो में एक शख्स को फेसबुक लाइव पर विमान के अंदर वीडियो बनाते हुए देखा जा सकता है। इसी दौरान अचानक विमान दुर्घटनाग्रस्त होता है और फिर वीडियो में आग की लपटें दिखने लगती हैं। इस पोस्ट में वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "ये वीडियो उस समय की Live Video बताई जा रही है। जिसमें एक लड़का Boeing 787-8 plane crash होने से पहले फेसबुक पर लाइव आया था।"

फैक्ट चेक
चूंकि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही थी, इसलिए हमने दावे की जांच करने का फैसला किया। इस वीडियो के कीफ्रेम्स को हमने रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें आज तक पर प्रकाशित एक न्यूज रिपोर्ट मिली। इस न्यूज में वही व्यक्ति दिख रहा था जो वायरल वीडियो में देखा जा रहा है। ये न्यूज रिपोर्ट 16 जनवरी 2023 को प्रकाशित की गई थी, जिससे यह स्पष्ट था कि यह वीडियो पुरानी है। इस न्यूज रिपोर्ट का शिर्षक, "चीखते लोग, जलता प्लेन और FB Live... नेपाल हादसे के बाद 42 सेकंड तक बनता रहा वीडियो" था। इसमें यह बताया गया कि ये वीडियो नेपाल के पोखरा का है। यहां लैंडिंग से ठीक पहले विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं फेसबुक लाइव करने वाला शख्स यूपी के गाजीपुर का रहने वाला था।

फैक्ट चेक में क्या निकला?
India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को अहमदाबाद विमान हादसे से जोड़कर वायरल किया जा रहा था। हालांकि फैक्ट चेक में ये दावा गलत निकला। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा था, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। India TV के फैक्ट चेक में वायरल हो रही इस पोस्ट का दावा झूठा निकला।