'मोहब्बतें' की सीधी-सादी किरण याद है, सादगी से दिल जीतने वाली हसीना हो गई है ग्लैमरस डीवा, तस्वीरों पर टिकेंगी नजर
मनोरंजन | 12 Sep 2025, 4:04 PM'मोहब्बतें' की किरण यानी प्रीति झंगियानी आज भी अपने चाहने वालों के दिलों में खास जगह रखती हैं। भले ही उन्होंने फिल्मों में वैसी सफलता दोबारा नहीं पाई, लेकिन एक सादगी भरे चेहरे के रूप में उनकी छवि आज भी जिंदा है। 25 साल बाद भी उनकी खूबसूरती और मिनिमल स्टाइल लोगों को पसंद आती है। जानें अब वो कैसी दिखती हैं।