Wednesday, May 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इवेंट्स
  4. मैडम तुसाद संग्रहालय में लगा PM मोदी का स्टेच्यू, पहचानिए असली कौन?

मैडम तुसाद संग्रहालय में लगा PM मोदी का स्टेच्यू, पहचानिए असली कौन?

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: April 20, 2016 21:16 IST
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दुनिया के उन महत्वपूर्ण नेताओं में शामिल हो गए जिनकी मोम की प्रतिमा मैडम तुसाद के सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के संग्रहालय में लगी हैं।
    Image Source : pti
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दुनिया के उन महत्वपूर्ण नेताओं में शामिल हो गए जिनकी मोम की प्रतिमा मैडम तुसाद के सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के संग्रहालय में लगी हैं।
  • मोदी (65) की मोम की प्रतिमा को सोमवार को उनके सात, रेसकोर्स रोड आवास पर दिखाया गया था।
    Image Source : pti
    मोदी (65) की मोम की प्रतिमा को सोमवार को उनके सात, रेसकोर्स रोड आवास पर दिखाया गया था।
  • प्रतिमा लंदन में मैडम तुसाद के मुख्यालय में लगेगी और लोग इसे 28 अप्रैल को देख सकेंगे।
    Image Source : pti
    प्रतिमा लंदन में मैडम तुसाद के मुख्यालय में लगेगी और लोग इसे 28 अप्रैल को देख सकेंगे।
  • पहले पीएम मोदी का माप लिया गया, वो उसे देखते हुए वो कलाकारों की दक्षता के क़ायल हो गए हैं।
    Image Source : pti
    पहले पीएम मोदी का माप लिया गया, वो उसे देखते हुए वो कलाकारों की दक्षता के क़ायल हो गए हैं।
  • मैडम तुसाद की तरफ से लगाए गए एक वीडियो में मोदी कह रहे हैं, मैं क्या कह सकता हूं? जहां तक कला की बात है तो मैडम तुसाद की टीम जो करती है वह अद्भुत है।
    Image Source : pti
    मैडम तुसाद की तरफ से लगाए गए एक वीडियो में मोदी कह रहे हैं, मैं क्या कह सकता हूं? जहां तक कला की बात है तो मैडम तुसाद की टीम जो करती है वह अद्भुत है।
  • प्रतिमा में मोदी को हाथ जोड़कर नमस्ते करते दिखाया गया है जो उजला कुर्ता और क्रीम रंग की जैकेट में हैं।
    Image Source : pti
    प्रतिमा में मोदी को हाथ जोड़कर नमस्ते करते दिखाया गया है जो उजला कुर्ता और क्रीम रंग की जैकेट में हैं।