कपड़े वाले सोफे को साफ करना अब नहीं है इतना भी मुश्किल, आज़मा लें ये बेहतरीन नुस्खे, दिखने लगेंगे नए जैसे
कपड़े वाले सोफे को साफ करना अब नहीं है इतना भी मुश्किल, आज़मा लें ये बेहतरीन नुस्खे, दिखने लगेंगे नए जैसे
Written By: Poonam Yadav@R154Poonam
Published : Oct 12, 2025 12:16 pm IST, Updated : Oct 12, 2025 12:21 pm IST
Image Source : unsplash
सोफे हमारे लिविंग रूम की खूबसूरती को बढ़ाते हैं और लोग उसपर घंटों बैठकर अपना समय बिताते हैं। लेकिन लगातार इस्तेमाल और धूल, दाग-धब्बों की वजह से वे गंदे हो जाते हैं और इस वजह से उनकी चमक फीकी पड़ने लगती है। खासकर कपड़े वाले सोफे बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें साफ़ करना बड़ा काम लगता है। लेकिन, अब चिंता छोड़िए हम आपके लिए कुछ आसान और प्रभावी नुस्खे लाए हैं जिनकी मदद से आप कपड़े वाले सोफे को फिर से नया जैसा बना सकते हैं।
Image Source : unsplash
बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा सोफे के कपड़े से बदबू को दूर करता है और उसे ताजगी का एहसास दिलाता है। सोफे की पूरी सतह पर बेकिंग सोडा छिड़कें। इसे 15-20 मिनट तक सोफे पर लगे रहने दें, ताकि यह गंध और दाग-धब्बे को सोख सके। फिर वैक्यूम क्लीनर से इसे अच्छे से साफ कर लें।
Image Source : unsplash
विनेगर और पानी का मिश्रण: सफाई के लिए सफेद सिरका और पानी का मिश्रण एक और असरदार नुस्खा है। 1 कप पानी में आधा कप सफेद सिरका मिलाएं। इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालें। अब इसे सोफे पर हल्का-हल्का स्प्रे करें और सूती कपड़े से रगड़ें। कुछ देर बाद कपड़े से सफाई करें और सोफे को सूखने दें।
Image Source : unsplash
वैक्यूम क्लीनिंग: कपड़े वाले सोफे को साफ करने की सबसे पहली और सबसे आसान विधि है, उसे नियमित रूप से वैक्यूम करना। वैक्यूम क्लीनर से आप सोफे से धूल, बाल, रेत को आसानी से हटा सकते हैं। यह न केवल सोफे की गंदगी को दूर करता है, बल्कि इसकी उम्र भी बढ़ाता है
Image Source : unslpash
क्लीनिंग ब्रश का उपयोग: ब्रश का इस्तेमाल कर कपड़े के रेशों में फंसी गंदगी को बाहर निकाला जा सकता है। एक ब्रश लें इसे धीरे-धीरे सोफे की सतह पर रगड़ें। यह दागों को हटाने और कपड़े को फ्रेश दिखाने में मदद करेगा।