स्टील की बाल्टी पर लगने वाला जंग और जिद्दी दाग-धब्बे उसकी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि उसकी मजबूती भी कम कर देते हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि थोड़ी-सी सही देखभाल और घरेलू उपायों की मदद से आप पुरानी बाल्टी को भी मिनटों में नई जैसी चमकदार बना सकते हैं। यहाँ जानिए आसान तरीके, जिनसे आपका स्टील फिर से दमक उठेगा।
Image Source : Facebook: @BackyardMapleSyrupMaker
नींबू और नमक: पुरानी स्टील की बाल्टी को चमकाने के लिए एक नींबू को आधा काट लें और उसके कटे हुए हिस्से पर थोड़ा नमक छिड़कें। इस नमक वाले नींबू से जंग लगे हिस्से को अच्छी तरह रगड़ें। इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धोकर सुखा लें।
Image Source : freepik
सिरका और बेकिंग सोडा: एक कटोरी में बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी मिलाएं। इस मिश्रण में बाल्टी को 15-20 मिनट के लिए भिगो दें। बाल्टी को बाहर निकालकर ऊपर बेकिंग सोडा छिड़कें। अब स्क्रब या स्पंज की मदद से रगड़ें, जंग आसानी से निकल जाएगी। पानी से धोकर सुखा लें।
Image Source : freepik
बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट: थोड़ा बेकिंग सोडा लें और उसमें इतना पानी मिलाएं कि एक गाढ़ा पेस्ट बन जाए। इस पेस्ट को जंग लगे धब्बों पर अच्छी तरह फैलाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।इसके बाद स्पंज या स्क्रब से रगड़कर साफ करें। पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें।
Image Source : freepik
टमाटर का रस : जंग लगे हिस्से पर टमाटर का रस लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। तय समय के बाद स्क्रब से साफ करें और पानी से धो लें। बर्तन को धोने के बाद सूखे कपड़े से पोंछ लें ताकि भविष्य में जंग न लगे।