Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. साल 2025 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

साल 2025 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Hitesh Jha Written By: Hitesh Jha Published : Dec 09, 2025 05:50 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 05:50 pm IST
  • भारत के लिए साल 2025 टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से उतना अच्छा नहीं रहा। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। लेकिन साल के अंत में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस बीच हम आपको बताएंगे कि साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में भारत के किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए।
    Image Source : AP
    भारत के लिए साल 2025 टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से उतना अच्छा नहीं रहा। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। लेकिन साल के अंत में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस बीच हम आपको बताएंगे कि साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में भारत के किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए।
  • भारत के लिए साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मोहम्मद सिराज के नाम है। सिराज ने इस साल कुल 10 टेस्ट मैच खेले और वहां उन्होंने 19 पारियों में 27.20 के औसत से 43 विकेट अपने नाम। इस साल वह दो बार पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे। इस दौरान उनका एक पारी में बेस्ट प्रदर्शन 70 रन देकर 6 विकेट लेने का रहा। वहीं एक मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 190 रन देकर 9 विकेट का है।
    Image Source : AP
    भारत के लिए साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मोहम्मद सिराज के नाम है। सिराज ने इस साल कुल 10 टेस्ट मैच खेले और वहां उन्होंने 19 पारियों में 27.20 के औसत से 43 विकेट अपने नाम। इस साल वह दो बार पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे। इस दौरान उनका एक पारी में बेस्ट प्रदर्शन 70 रन देकर 6 विकेट लेने का रहा। वहीं एक मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 190 रन देकर 9 विकेट का है।
  • इस साल टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह का नाम है। बुमराह ने इस साल 8 टेस्ट मैच खेले और वहां उन्होंने 14 पारियों में 31 विकेट अपने नाम किए हैं। इस साल बुमराह का गेंदबाजी औसत 22.16 का रहा है। वहीं एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा है। इस दौरान बुमराह ने कुल 52 मेडन ओवर फेंके।
    Image Source : AP
    इस साल टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह का नाम है। बुमराह ने इस साल 8 टेस्ट मैच खेले और वहां उन्होंने 14 पारियों में 31 विकेट अपने नाम किए हैं। इस साल बुमराह का गेंदबाजी औसत 22.16 का रहा है। वहीं एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा है। इस दौरान बुमराह ने कुल 52 मेडन ओवर फेंके।
  • रवींद्र जडेजा साल 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। जडेजा ने इस साल 10 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 25 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका गेंदबाजी औसत 38.20 का रहा है। एक मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 50 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा है। इस दौरान जडेजा ने 41 मेडन ओवर फेंके।
    Image Source : AP
    रवींद्र जडेजा साल 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। जडेजा ने इस साल 10 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 25 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका गेंदबाजी औसत 38.20 का रहा है। एक मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 50 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा है। इस दौरान जडेजा ने 41 मेडन ओवर फेंके।
  • लिस्ट में चौथे नंबर पर संयुक्त रूप से कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम है। दोनों ही गेंदबाजों ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 20-20 विकेट अपने नाम  किए हैं। हैरानी की बात ये है कि दोनों ही गेंदबाजों ने ये करनामा चार टेस्ट मैचों की 8 पारियों में किया है। कुलदीप ने इस दौरान एक पांच विकेट हॉल लिया है। कृष्णा एक बार भी पांच विकेट हॉल नहीं ले पाए।
    Image Source : AP
    लिस्ट में चौथे नंबर पर संयुक्त रूप से कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम है। दोनों ही गेंदबाजों ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 20-20 विकेट अपने नाम किए हैं। हैरानी की बात ये है कि दोनों ही गेंदबाजों ने ये करनामा चार टेस्ट मैचों की 8 पारियों में किया है। कुलदीप ने इस दौरान एक पांच विकेट हॉल लिया है। कृष्णा एक बार भी पांच विकेट हॉल नहीं ले पाए।
  • तेज गेंदबाज आकाश दीप इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 3 मैचों की 6 पारियों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं। एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 99 रन देकर 6 विकेट लेने का रहा है। आकाश दीप इस साल एक बार पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 13 मेडन ओवर फेंके हैं।
    Image Source : AP
    तेज गेंदबाज आकाश दीप इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 3 मैचों की 6 पारियों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं। एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 99 रन देकर 6 विकेट लेने का रहा है। आकाश दीप इस साल एक बार पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 13 मेडन ओवर फेंके हैं।