साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले धाकड़ बल्लेबाज, टॉप-5 में चार भारतीय शामिल
साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले धाकड़ बल्लेबाज, टॉप-5 में चार भारतीय शामिल
Written By: Govind Singh@GovindS48617417
Published : Oct 12, 2025 02:46 pm IST, Updated : Oct 12, 2025 02:46 pm IST
Image Source : ap
भारतीय प्लेयर्स साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में चार भारतीय प्लेयर्स शामिल हैं। इनमें शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के नाम शामिल हैं।
Image Source : ap
शुभमन गिल साल 2025 में बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन भी देखने को मिल रहे हैं। वह 2025 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने अभी तक 8 टेस्ट मैचों की पारियों में कुल 966 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल रहे हैं।
Image Source : pti
केएल राहुल साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने अभी तक 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में कुल 687 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे हैं।
Image Source : ap
रवींद्र जडेजा साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने अभी तक 8 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में कुल 659 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे हैं।
Image Source : ap
युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने साल 2025 में कुल 654 टेस्ट रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 175 रन रहा है।
Image Source : ap
जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स ने साल 2025 में टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 8 टेस्ट मैचों में कुल 648 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे हैं।