पहले टेस्ट क्रिकेट में कहा जाता था कि जब टीम इंडिया विदेशी दौरा करती थी तो उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब हो जाता था। लेकिन पिछले कुछ सालों में इन आंकड़ों में बदलाव आया है, खासकर विराट कोहली की कप्तानी में। दिसंबर 2014 में विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली और उन्होंने विदेशी सरजमीं पर भी टीम इंडिया को मैच जिताए। आज हम आपको भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के विदेशी धरती पर जीत के आंकड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं। यह आंकड़े 1 जनवरी 2015 से अब तक के लिए गए हैं।
साउथ अफ्रीका
इस टीम ने जनवरी 2015 से लेकर अभी तक विदेशी धरती पर कुल 4 ही मैच जीते हैं, वहीं 12 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 21 में से 5 मैच अफ्रीका ने ड्रॉ भी खेले हैं। उनका हार पर जीत का आंकड़ा 0.33 का रहा है।
न्यूजीलैंड
कीवी टीम ने इस दौरान 17 टेस्ट मैच विदेशी धरती पर खेले और मात्र 4 मैच में ही वह जीत हासिल करने में सफल रहा। न्यूजीलैंड विदेशों में जनवरी 2015 से 11 मैच हार चुका है वहीं 2 मैच उसने ड्रॉ खेले हैं। न्यूजीलैंड का हार पर जीत का आंकड़ा 0.36 का रहा है।
इंग्लैंड
अपने घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली इंग्लैंड की टीम ने जनवरी 2015 से विदेश जाकर कुल 33 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें 11 मैच में ही जीत मिली है। वहीं इंग्लैंड ने 16 मैच हारे और 6 मैच ड्रॉ भी खेले। इंग्लैंड का हार पर जीत का आंकड़ा 0.68 का रहा है।
अपने घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली इंग्लैंड की टीम ने जनवरी 2015 से विदेश जाकर कुल 33 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें 11 मैच में ही जीत मिली है। वहीं इंग्लैंड ने 16 मैच हारे और 6 मैच ड्रॉ भी खेले। इंग्लैंड का हार पर जीत का आंकड़ा 0.68 का रहा है।
ऑस्ट्रेलिया
कंगारुओ ने इस दौरान अपने घर के बाहर कुल 27 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते और दो मैच ड्रॉ खेले। ऑस्ट्रेलिया का हार पर जीत का आंकड़ा 0.78 (14/11=0.78) का रहा है।
इंडिया
जनवरी 2015 से लेकर अब तक भारत ने विदेशी सरजमीं पर कुल 28 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें भारत को 13 मैच में जीत और 10 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान भारत ने 5 मैच ड्रॉ भी खेले। भारत का हार पर जीत का आंकड़ा सबसे अधिक 1.30 (13/10=1.30) का रहा है।
संपादक की पसंद
लेटेस्ट न्यूज़