Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में फिर 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के 1,000 से ज्यादा मामले, 28 की मौत

गुजरात में फिर 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के 1,000 से ज्यादा मामले, 28 की मौत

गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,078 मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 52,000 से अधिक हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 24, 2020 07:05 am IST, Updated : Jul 24, 2020 07:05 am IST
coroanvirus cases in Gujarat - India TV Hindi
Image Source : PTI coroanvirus cases in Gujarat 

अहमदाबाद। गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,078 मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 52,000 से अधिक हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 52,563 तक पहुंच गई, जबकि बुधवार शाम से राज्य में 28 रोगियों की मौत होने के साथ राज्य में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 2,257 हो गई। इस अवधि के दौरान राज्य के अस्पतालों से 718 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 37,958 तक पहुंच गई।

पिछली शाम से वायरल संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले 28 लोगों में से 14 अकेले सूरत जिले के हैं, इसके बाद अहमदाबाद में पांच, कच्छ, पाटन और वडोदरा में दो-दो और भावनगर, बोटाद और मोरबी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्य में अब तक 5,92,123 जांच की गई हैं। गुजरात में अब इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 12,348 है। इनमें से 89 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। सूरत जिले में बृहस्पतिवार को 205 मरीज ठीक हुए, इसके बाद अहमदाबाद में 203 और वडोदरा में 71 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सूरत में सबसे अधिक 256 नए मामले सामने आये, जिनमें 181 ममाले सूरत शहर से और बाकी मामले जिले के अन्य हिस्सों से आये हैं। इसके बाद अहमदाबाद में 210 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 187 मामले अहमदाबाद शहर से आये हैं। 

अहमदाबाद जिले में अब तक कुल 25,173 मामले सामने आए हैं, जो राज्य में सबसे अधिक है। बृहस्पतिवार को 256 मामलों की वृद्धि के साथ, सूरत जिले में मामलों की संख्या 11,384 हो गई है, जो अहमदाबाद के बाद दूसरा सबसे अधिक प्रभावित जिला है। राज्य में लगभग 4.31 लाख लोगों को पृथक-वास में रखा गया है, जिनमें से 4.30 लाख लोग घर पर ही हैं, जबकि 1,809 लोगों को राज्य भर के विभिन्न केंद्रों में रखा गया है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। गुजरात से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement