Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. Haryana Budget 2025: छात्राओं को 1 लाख की छात्रवृत्ति, 50 लाख युवाओं को नौकरी; नायब सैनी के पिटारे से क्या-क्या मिला?

Haryana Budget 2025: छात्राओं को 1 लाख की छात्रवृत्ति, 50 लाख युवाओं को नौकरी; नायब सैनी के पिटारे से क्या-क्या मिला?

इतिहास में पहली बार हरियाणा में 2 लाख करोड़ से ज्यादा रुपये का बजट पास किया गया है। सीएम नायब सिंह सैनी ने 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 17, 2025 15:41 IST, Updated : Mar 17, 2025 15:47 IST
nayab singh saini
Image Source : PTI मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश किया। उन्होंने प्रदेश के इतिहास में पहली बार 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया है। पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1.89 लाख करोड रुपए का बजट पेश किया था। अपने बजट भाषण में सीएम सैनी ने कहा कि हमें कुछ परंपराओं से हटकर काम करना होगा। उन्होंने गुरुग्राम-पंचकूला को AI हब बनाने का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि इस साल के बजट के लिए उन्हें कुल 11 हजार सुझाव मिले, इसके आधार पर हरियाणा के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। राज्य में हर साल 50 लाख रोजगार पैदा करने के लिए सरकार काम कर रही है।

इस बजट में सीएम ने किसानों, युवाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं के लिए बड़े ऐलान किए हैं। आइए जानते हैं हरियाणा बजट से किसे क्या-क्या मिला-

  1. एक लाख के कर्ज पर कोई ब्याज नहीं- सीएम नायब सिंह सैनी ने राज्य में नया डिपार्टमेंट बनाने का ऐलान किया। उन्होंने बजट भाषण में बताया कि नए विभाग को डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर नाम दिया गया है। किसानों से एक लाख के कर्ज पर कोई ब्याज नहीं। महिलाओं को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।
  2. महिला डेयरी किसानों के लिए योजना- महिला डेयरी किसानों के लिए 1 लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त ऋण, एक नई बागवानी नीति और मोरनी हिल्स में किसानों के लिए एक विशेष परियोजना की घोषणा की।
  3. कल्पना चावला छात्रवृत्ति का ऐलान- साल 2025-26 में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों की तर्ज पर हर जिले में एक राजकीय महाविद्यालय को मॉडल संस्कृति महाविद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। कल्पना चावला छात्रवृति योजना के अंतर्गत विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को 1 लाख रुपये सालाना छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  4. कॉलज छात्राओं की ट्यूशन फीस माफ- 3 लाख से कम आय वाले परिवार की छात्राओं को विश्वविद्यालयों के प्रागंणों में स्थित महाविद्यालयों में BSC कोर्सेस में पढ़ रही लड़कियों की ट्यूशन फीस माफ होगी।
  5. ओलिंपिक मेडल विनर्स को बिजनेस के लिए 10 लाख- ओलिंपिक मेडल विनर्स को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  6. नशे के खिलाफ योजना- सीएम ने सदन में कहा कि नशे के खिलाफ और नशे से बचाने के लिए मेरा संकल्प है। उन्होंने नशे के खिलाफ प्राधिकरण गठित करने का प्रस्ताव भी सदन में रखा। इस प्राधिकरण के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रारम्भिक बजट आवंटित किया गया।
  7. महिलाओं को मुफ्त लोन- स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 2000 करोड़ रुपये के प्रावधान करने का ऐलान किया, जो निजी निवेशकों को फंड आफ फंड्स बनाने के लिए प्रेरित करेगी। हरियाणा के बजट में किसानों से एक लाख के कर्ज पर कोई ब्याज नहीं लेने का प्रावधान भी किया गया। इसके अलावा अब राज्य की महिलाओं को ब्याज मुक्त लोन भी दिया जाएगा।
  8. लाडो लक्ष्मी योजना शुरू होगी- सीएम सैनी ने कहा, हमने महिलाओं को प्रति माह ₹2100/- की आर्थिक सहायता देने का संकल्प लिया था इसे पूरा करने के लिए "लाडो लक्ष्मी योजना" को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वित्त वर्ष 2025-26 में इसके लिए मैंने 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

यह भी पढ़ें-

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 15,000 कर्मचारी नाराज, सेवा नियम के लाभ को हरियाणा सरकार ने किया फ्रीज

अनिल विज की मनोहर लाल खट्टर से मांग, अंबाला और चंडीगढ़ के बीच बनाएं मेट्रो

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement