Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक को मिली आईटीबीपी महानिदेशक की जिम्मेदारी, जानें कौन हैं शत्रुजीत सिंह कपूर

हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक को मिली आईटीबीपी महानिदेशक की जिम्मेदारी, जानें कौन हैं शत्रुजीत सिंह कपूर

शत्रुजीत कपूर आईटीबीपी के महानिदेशक नियुक्त किए गए हैं। वह भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के अधिकारी हैं। वह हरियाणा कैडर से हैं और उन्हें पिछले साल अक्टूबर में आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की कथित आत्महत्या के विवाद के बाद छुट्टी पर भेजा गया था।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 15, 2026 08:19 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 08:19 pm IST
shatrujeet kapur- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT शत्रुजीत कपूर

हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत सिंह कपूर को बुधवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। आईटीबीपी के पास चीन से लगती देश की सीमा की सुरक्षा का जिम्मा है। कार्मिक मंत्रालय ने आदेश जारी कर शत्रुजीत सिंह कपूर को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले उनके पास हरियाणा पुलिस महानिदेशक का प्रभार था, लेकिन आईपीएस अधिकारी वाई पूरन की आत्महत्या के बाद उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया था।

कपूर मौजूदा आईटीबीपी प्रमुख प्रवीण कुमार की जगह लेंगे, जिन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया महानिदेशक बनाया गया है। भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के अधिकारी कपूर हरियाणा कैडर से हैं और उन्हें पिछले साल अक्टूबर में आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की कथित आत्महत्या के विवाद के बाद छुट्टी पर भेजा गया था। उस समय वह हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर तैनात थे। 

शत्रुजीत कपूर पर लगे थे गंभीर आरोप

भारतीय पुलिस सेवा के 2001 बैच के अधिकारी पूरन ने कथित तौर पर सात अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी। कथित तौर पर छोड़े गए आठ पन्नों के ‘अंतिम नोट’ में उन्होंने कपूर समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों पर ‘‘जाति-आधारित भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक रूप से अपमानित करने और अत्याचार’’ के आरोप लगाए थे। हरियाणा सरकार ने पिछले महीने कपूर को राज्य के डीजीपी के पद से मुक्त कर दिया था। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनकी आईटीबीपी के महानिदेशक के रूप में नियुक्ति 31 अक्टूबर 2026 तक यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक मंजूर की है। 

अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे प्रवीण कुमार

मौजूदा आईटीबीपी प्रमुख प्रवीण कुमार, पश्चिम बंगाल कैडर से भारतीय पुलिस सेवा के 1993 बैच के अधिकारी हैं। उन्हें 30 सितंबर 2030 तक के लिए बीएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। कुमार, दलजीत सिंह चौधरी की सेवानिवृत्ति के बाद से 30 नवंबर से बीएसएफ के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। बीएसएफ मुख्य रूप से पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती भारत की सीमाओं की सुरक्षा संभालती है।

यह भी पढ़ें-

दोस्त ने ही रच दी युवक के घर डकैती और हत्या की साजिश, शादी के गहने तक उसी ने बनाए थे, पढ़ें हैरान करने वाला मामला

बम की तरह फटी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी, आग में जिंदा जला शख्स; पत्नी-बच्चे दूसरे कमरे में होने से बचे

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हरियाणा से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement