करनाल के सेक्टर 6 में मंगलवार रात एक महिला नर्सिंग सुपरवाइजर ने सड़क किनारे घायल युवक के लिए फरिश्ता बन गई। लोगों ने हादसे का शिकार हुए जिस युवक को मरा हुआ समझ कर छोड़ दिया था, उसे सीपीआर देकर नर्स ने जान बचा ली। महिला ने अपनी काबिलियत और इंसानियत का परिचय देते हुए उसकी नब्ज को टटोला और तुरंत सीपीआर देकर उसकी सांसों को लौटा उसे जीवन दान दिया। यही नहीं नर्सिंग सुपरवाइजर पुलिस की मदद से युवक को विर्क अस्पताल में लेकर पहुंची और जरूरी इलाज दिया। युवक के कुछ हालात सामान्य हो जाने पर उसे करनाल के कल्पना चावला अस्पताल रेफर किया गया। सेवा का धर्म निभाते हुए जिस प्रकार नर्सिंग सुपरवाइजर महिला ने आफ ड्यूटी होते हुए काम किया उसकी सराहना पूरे शहर में हो रही है।
महिला द्वारा युवक को सीपीआर देने का वीडियो भी वायरल हुआ है। डॉक्टरों की माने तो समय पर सीपीआर ना मिलता तो युवक की जान जा सकती थी। महिला अंकिता मान ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से वह अस्पताल में कार्यरत है। मंगलवार रात करीब 10:00 बजे वह अपने बेटे को आइसक्रीम दिलाने गाड़ी से निकली थी। सेक्टर 6 स्थित गुरुद्वारे के पास पहुंची तो देखा कि सड़क किनारे भीड़ जुटी है। देखा तो एक युवक अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ था।
महिला ने सीपीआर देकर बचाई जान
अंकिता ने जब युवक के बारे में पूछताछ की तो आसपास खड़े लोगों ने कहा कि युवक की मौत हो चुकी है। लेकिन अंकिता मेडिकल फील्ड से हैं, उन्होंने युवक की नब्ज चेक की तो उन्हें महसूस हुआ कि युवक की नब्ज चल रही है। उन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत युवक को सीपीआर देना शुरू कर दिया। सीपीआर देने के बाद युवक की हालत में सुधार होने लगा और उसकी सांसे लौट आई। इसके बाद अंकिता ने तुरंत विर्क अस्पताल की एंबुलेंस बुलाई और युवक को अस्पताल ले गई। वहां उसे इलाज देने के बाद जब युवक की हालत कुछ सामान्य हुई तो उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
सांस की नली में फंसा था खाना
अंकिता ने बताया कि युवक की उम्र करीब 25 साल है और उसका एक्सीडेंट हुआ था। एक्सीडेंट के बाद युवक को उल्टी आई और उल्टी में आया हुआ खाना उसकी सांस की नली में फंस गया था, जिससे वह सांस नहीं ले पा रहा था और बेहोश होकर गिर गया था। जब सीपीआर दिया तो वह रेस्पॉन्ड नहीं कर रहा था, लेकिन कुछ ही मिनट में वह फिर से सांस लेने लगा।
जमकर हो रही अंकिता की तारीफ
अंकिताा मान के इस कार्य की सराहना पूरे शहर में की जा रही है। अंकिताा मेडिकल फील्ड से होने के नाते उन्होंने अपना धर्म निभाते हुए एक इंसान की जान बचाई है। यह एक मानवीय कार्य है। जिससे प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने सड़क किनारे युवक की जान बचाते हुए उसको नया जीवनदान दिया है।
(करनाल से अमित भटनागर की रिपोर्ट)