Sunday, May 12, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस की जल्द जांच में सहायक है रैपिड टेस्ट किट, जानिए इसके बारे में सब कुछ

रैपिड टेस्ट किट दरअसल कोरोना संक्रमण की सबसे जल्दी जांच करने की सबसे कारगर किट मानी जा रही है। यह मात्र 15 मिनट में कोरोना संक्रमण की सटीक जानकारी उपलब्ध करा देती है।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: April 20, 2020 11:42 IST
About Rapid Antibody Test Kit For Coronavirus in hindi- India TV Hindi
रैपिड टेस्ट किट

कोरोना वायरस के मामले भारत नें तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसके चलते भारत पर ये आरोप लगने लगे थे कि यहां टेस्ट कम कराए जा रहे हैं इसलिए कोरोना संक्रमितों की सही संख्या सामने नहीं आ पा रही है। जिसके बाद सरकार ने रैपिड टेस्ट कराने का फैसला लिया है। इससे अब कोरोना की बड़े स्तर पर टेस्टिंग की जा सकेगी और संक्रमण की ज्यादा स्पष्ट तस्वीर सामने आ सकेगी।

भारत में रैपिड टेस्ट किट के निर्माण और उत्पादन से पहले केंद्र सरकार चीन से ये किट मंगवा रही थी। लेकिन अब देश के ही कई राज्यों में इसका युद्धस्तर पर उत्पादन हो रहा है जिसके चलते देश में कोरोना वायरस पर नियंत्रण रखने के मिशन में सफलता मिलने के चांस बढ़ गए हैं।

स्टडी में हुआ खुलासा, लॉकडाउन के समय अधिक अल्कोहाल का सेवन कर सकता है आपका इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर

रैपिड टेस्ट किट दरअसल कोरोना संक्रमण की सबसे जल्दी जांच करने की सबसे कारगर किट मानी जा रही है। यह मात्र 15 मिनट में कोरोना संक्रमण की सटीक जानकारी उपलब्ध करा देती है। इस किट के जरिए संदिग्ध मरीज का सीरम, प्लाज्मा या खून की मदद से नोवेल कोरोना वायरस एंटीबॉडी की पहचान की जा सकती है  इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) भी भारत में इस किट के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे चुका है।

किस तरह करें लहसुन और हल्दी का सेवन ताकि दूर रहे कोरोना वायरस

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement