Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. सावधान! लिवर डैमेज होने पर पैरों में दिखने लगते हैं ये गंभीर लक्षण, ऐसे करें पहचान

सावधान! लिवर डैमेज होने पर पैरों में दिखने लगते हैं ये गंभीर लक्षण, ऐसे करें पहचान

जब लीवर ठीक से काम नहीं कर पाता तो इसका सबसे पहला संकेत हमारे पैरों में नज़र आता है। चलिए जानते हैं जब लीवर कमज़ोर पड़ने लगता है तो पैरों में कौन से लक्षण नज़र आते हैं?

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jul 06, 2025 09:47 am IST, Updated : Jul 06, 2025 09:47 am IST
लिवर डैमेज होने पर पैरों में दिखने लगते हैं ये गंभीर लक्षण- India TV Hindi
Image Source : AI लिवर डैमेज होने पर पैरों में दिखने लगते हैं ये गंभीर लक्षण

लीवर हमारे शरीर का एक ऐसा ऑर्गन है जो हमारे खून से ज़हरीले पदार्थों को साफ करता है, खाना पचाने में मदद करता है और हार्मोन्स को भी बैलेंस रखता है। लेकिन जब यह ठीक से काम नहीं कर पाता तो इसका सबसे पहला संकेत हमारे पैरों में नज़र आता है। चलिए जानते हैं जब लीवर कमज़ोर पड़ने लगता है तो पैरों में कौन से लक्षण नज़र आते हैं?

  • पैरों पर लाल या भूरे रंग के धब्बे: पैरों के निचले हिस्से पर छोटे-छोटे लाल या भूरे रंग के निशान दिख सकते हैं। जब लीवर ठीक से काम नहीं करता, तो वह खून को जमाने वाले ज़रूरी प्रोटीन कम बनाता है। कभी-कभी ये सिरोसिस (लीवर की गंभीर बीमारी) से जुड़ी नसों की समस्या के कारण भी हो सकते हैं जिससे पैरों में खून जमा हो जाता है।

  • टखनों और पैरों पर मकड़ी जैसी नसें: जब लीवर सिरोसिस होता है तो शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाता है। यह हार्मोनल गड़बड़ी खून की नसों को फैला देती है, जिससे ये मकड़ी जैसी नसें ज़्यादा दिखने लगती हैं। ये सिर्फ़ दिखने में खराब नहीं लगतीं, बल्कि ये इस बात का इशारा हो सकती हैं कि लीवर में कोई गहरी नसों से जुड़ी समस्या है।

  • फटी एड़ियाँ: जब लीवर खराब होता है तो शरीर विटामिन ए, डी, ई और के जैसे ज़रूरी वसा-घुलनशील विटामिनों को ठीक से सोख नहीं पाता। खासकर विटामिन ए की कमी से त्वचा मोटी, रूखी और फटी हुई हो सकती है जो एड़ियों पर सबसे ज़्यादा दिखती है। 

  • पैरों में जलन महसूस होना: रात में पैरों के तलवों में अजीब सी जलन या गर्मी महसूस होना हमेशा थकान या नसों की सामान्य समस्या के कारण नहीं होती। जब लीवर को गंभीर नुकसान होता है, खासकर शराब से जुड़े लीवर रोगों में, तो नसें खराब हो सकती हैं। इस नसों के डैमेज होने से पैरों में जलन या झुनझुनी महसूस होती है। 

  • पैरों में गड्ढे पड़ने वाली सूजन: जब पैर या टखने के सूजे हुए हिस्से पर उंगली दबाते हैं और उंगली हटाने के बाद कुछ सेकंड या मिनटों तक एक गड्ढा बना रहता है, तो इसे पिटिंग एडिमा कहते हैं। लीवर की समस्या, खासकर सिरोसिस में, खून में एल्बुमिन नामक प्रोटीन का स्तर कम हो जाता है। एल्बुमिन शरीर में तरल पदार्थ का संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। जब इसका स्तर गिरता है, तो तरल पदार्थ खून की नसों से निकलकर आसपास के ऊतकों में जमा होने लगता है, जो अक्सर सबसे पहले पैरों और टखनों में दिखता है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement