Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पटना: पहले किडनैपिंग फिर मर्डर, 25 लाख के लिए दोस्त बना रौनक का कातिल

पटना: पहले किडनैपिंग फिर मर्डर, 25 लाख के लिए दोस्त बना रौनक का कातिल

रौनक अपनी बड़ी बहन के साथ बस से स्कूल जाने के लिए निकला था लेकिन बहन की कॉपी लेने के लिए वो घर की तरफ लौट गया। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने रौनक को किडनैप कर लिया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jan 20, 2018 08:11 am IST, Updated : Jan 20, 2018 08:11 am IST
Bihar-Property-dealer-abducted-son-found-murdered-in-Patna- India TV Hindi
पटना: पहले किडनैपिंग फिर मर्डर, 25 लाख के लिए दोस्त बना रौनक का कातिल

नई दिल्ली: बिहार की राजधानी पटना से सामने आई है एक दर्दनाक खबर जहां पैसों के लालच में एक दोस्त ने पहले अपने दोस्त को किडनैप किया, फिर बेरहमी से उसका कत्ल कर दिया। मारे गए लड़के के पिता प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। किडनैपर ने उनसे पच्चीस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। नौंवी क्लास में पढ़ने वाले उन्नीस साल के रौनक को पैसों की वजह से मौत के घाट उतार दिया गया और उसका परिवार और पुलिस-प्रशासन सिर्फ कोशिश के अलावा कुछ नहीं कर सका।

मामला पटना के अगमकुआं इलाके का है। बुधवार सुबह रौनक को स्कूल जाते हुए किडनैप कर लिया गया था। रौनक अपनी बड़ी बहन के साथ बस से स्कूल जाने के लिए निकला था लेकिन बहन की कॉपी लेने के लिए वो घर की तरफ लौट गया। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने रौनक को किडनैप कर लिया। किडनैपर्स ने रौनक के परिवार से पच्चीस लाख की फिरौती मांगी थी लेकिन शुक्रवार को रौनक का शव इलाके के दुकान के अंदर से बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक रौनक का अपहरण उसके पड़ोसी और दोस्त विक्की नाम के शख्स ने किया था और गुरूवार को दिन में ही उसकी हत्या कर शव को बंद दुकान में रखकर फरार हो गया था। विक्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है लेकिन इस तरह से दिन दहाड़े प्रॉपर्टी डीलर के बेटे की किडनैपिंग और मर्डर ने बिहार में पुलिस और प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement