Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सीआईएसएफ ने लेह हवाईअड्डा की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली

सीआईएसएफ ने लेह हवाईअड्डा की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने लेह हवाईअड्डा की सुरक्षा की जिम्मेदारी बुधवार को संभाल ली। यह देश में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित हवाईअड्डा है, जो नव सृजित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में स्थित है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 05, 2020 08:13 pm IST, Updated : Aug 05, 2020 08:13 pm IST
CISF takes charge of security of Leh airport- India TV Hindi
Image Source : PTI CISF takes charge of security of Leh airport

नयी दिल्ली/लेह: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने लेह हवाईअड्डा की सुरक्षा की जिम्मेदारी बुधवार को संभाल ली। यह देश में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित हवाईअड्डा है, जो नव सृजित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में स्थित है। अर्द्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीआईएसएफ के 185 कर्मियों की एक टुकड़ी समुद्र की सतह से 3,256 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस संवेदनशील हवाईअड्डा को चौबीसों घंटे सुरक्षा मुहैया करेगी। 

कुशोक बाकुला रिमपोचे हवाईअड्डा का संचालन भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण कर रहा है। यह देश का 64 वां नागरिक हवाईअड्डा है जिसे सीआईएसएफ का सुरक्षा कवर प्राप्त होगा। अब तक इसकी पहरेदारी स्थानीय पुलिस कर रही थी। इसकी सुरक्षा सीआईएसएफ को सौंपे जाने के अवसर पर हवाईअड्डा पर एक औपचारिक समारोह का आयोजन भी किया गया, जिसमें बल के महानिदेशक राजेश रंजन भी शामिल हुए। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement