Tuesday, May 21, 2024
Advertisement

Coronavirus: भारत में पॉजिटिव मामले 47 हजार के करीब, अबतक 1583 की मौत

देश में इस वक्त कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 46 हजार 711 हो गई है। इन मामलों में से 31,967 एक्टिव केस हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 05, 2020 21:33 IST
Coronavirus Case- India TV Hindi
Coronavirus Case

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में इस वक्त कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 46 हजार 711 हो गई है। इन मामलों में से 31,967 एक्टिव केस हैं, 1583 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 हजार 160 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं।

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना पीड़ितो का रिकवरी रेट अब 27.41 % हो गया है। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए शादी के कार्यों में 50 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है, इसके साथ-साथ मृतक के अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है।

स्वास्थ्य  मंत्रालय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अचानक मौत का आंकड़ा बढ़ा है। पश्चिम बंगाल में जहां सोमवार तक 61 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, वहीं अब वहां मरने वालों का आंकड़ा 133 तक पहुंच गया है। लव अग्रवाल ने कहा था कि राज्यों को मामलों की संख्या और घातक घटनाओं के बारे में समय पर रिपोर्ट करना चाहिए ताकि मामलों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके।

महाराष्ट्र अभी भी कोरोना मामलों की संख्या में शीर्ष पर बना हुआ है, जहां 14,541 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद गुजरात 5,804 और दिल्ली 4,898 मामलों के साथ दूसरे व तीसरे नंबर पर है। अन्य राज्य, जहां कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है, उनमें मध्य प्रदेश (3,046), तमिलनाडु (3,550), राजस्थान (3,061) और उत्तर प्रदेश (2,859) शामिल हैं।

इसके अलावा आंध्र प्रदेश (1,717), पंजाब (1,233), तेलंगाना (1,085) और पश्चिम बंगाल (1,259) मामलों के साथ ऐसे राज्य हैं, जहां संख्या एक हजार को पार कर चुकी है। बिहार (529), हरियाणा (517), जम्मू एवं कश्मीर (726), कर्नाटक (659), केरल (500), ओडिशा (170), चंडीगढ़ (102) और झारखंड में (115) मामले सामने आ चुके हैं।

With inputs from IANS

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement