Saturday, April 20, 2024
Advertisement

आईबी अफसर की हत्या पीछे बड़ी साजिश, भाई और पिता ने स्थानीय पार्षद पर लगाया आरोप

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में जो हिंसा हुई उसके पीछे बड़ी साज़िश थी। ये अचानक भड़का दंगा नहीं था बल्कि इसे योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 26, 2020 23:45 IST
IB officer killed आईबी अफसर की हत्या पीछे बड़ी साजिश, भाई और पिता स्थानीय पार्षद पर लगा रहे आरोप- India TV Hindi
IB officer killed आईबी अफसर की हत्या पीछे बड़ी साजिश, भाई और पिता स्थानीय पार्षद पर लगा रहे आरोप

नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में जो हिंसा हुई उसके पीछे बड़ी साज़िश थी। ये अचानक भड़का दंगा नहीं था बल्कि इसे योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। दंगे के पीछे साजिश कितनी गहरी थी इसका अंदाजा तब लगा जब आज सुबह चांदबाग इलाके से आईबी के एक अफसर अंकित शर्मा का शव बरामद हुआ। उनकी हत्या मंगलवार शाम की गई लेकिन डेडबॉडी आज सुबह चांद बाग इलाके के एक नाले से मिली। अंकित शर्मा को किडनैप कर दंगाई अपने साथ ले गए और हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया था। 

अंकित के पिता ने स्थानीय आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर आरोप लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि ताहिर हुसैन के घर से लगातार फायरिंग की जा रही थी। ताहिर के घर का इस्तेमाल दंगाई फायरिंग और पथराव के लिए कर रहे थे।  अंकित शर्मा तीन साल पहले यानी 2017 में आईबी में भर्ती हुए थे और उनके पिता आईबी में ही हेड कांस्टेबल हैं।

हालांकि अंकित का परिवार मूल रूप से यूपी के मुज़फ्फरनगर का रहने वाला था और कल मुज़फ्फरनगर के शामली इलाके में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिल्ली हिंसा केस पर सुनवाई के दौरान आज हाईकोर्ट ने भी अंकित शर्मा की हत्या पर चिंता जाहिर की..हाईकोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार के सीनियर अधिकारियों को पीड़ित परिवार से मिलने की सलाह भी दी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement