Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली में पिछले दो सप्ताह में डिप्थीरिया से 12 बच्चों की मौत

दिल्ली में पिछले दो सप्ताह में डिप्थीरिया से 12 बच्चों की मौत

किंग्सवे कैम्प के इस अस्पताल में संक्रमण से जुड़ी हर बीमारियों का इलाज होता है। यहां तक कि प्राइवेट अस्पतालों से भी इन्फेक्शन के मरीज यहां रेफर किए जाते हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Sep 21, 2018 08:45 am IST, Updated : Sep 21, 2018 08:45 am IST
दिल्ली में पिछले दो सप्ताह में डिप्थीरिया से 12 बच्चों की मौत- India TV Hindi
दिल्ली में पिछले दो सप्ताह में डिप्थीरिया से 12 बच्चों की मौत

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दो सप्ताह में डिप्थीरिया के कारण 12 बच्चों की मौत हुई है। इनमें से 11 बच्चों की मौत नगर निगम के एक अस्पताल में हुई। महर्षि वाल्मीकि संक्रामक रोग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार गुप्ता के हवाले से एनडीएमसी ने जारी एक बयान में बताया कि डिप्थीरिया के मामले आम तौर पर केवल इस मौसम में सामने आते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘छह से नौ सितंबर के बीच डिप्थीरिया के 85 मरीजों को भर्ती कराया गया (इनमें से 79 दिल्ली से बाहर के और छह दिल्ली के हैं) जिनमें 11 मरीजों को नहीं बचाया जा सका।’’ उन्होंने बताया कि मरीज नौ साल तक की उम्र के थे। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में स्थित इस अस्पताल का कामकाज उत्तरी दिल्ली नगर निगम देखता है।

किंग्सवे कैम्प के इस अस्पताल में संक्रमण से जुड़ी हर बीमारियों का इलाज होता है। यहां तक कि प्राइवेट अस्पतालों से भी इन्फेक्शन के मरीज यहां रेफर किए जाते हैं। बताया जा रहा है कि इन बच्चों को बचपन में डिप्थीरिया का वैक्सीन नहीं दिया गया था। आरोप है कि अस्पताल में डिप्थीरिया वैक्सीन नहीं है।

मृतकों की उम्र महज दो से 10 साल के बीच थी। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक गाजियाबाद के सर्वाधिक तीन बच्चे जबकि गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और मुरादाबाद जिलों के दो-दो बच्चों की मौत हुई है। मथुरा और सहारनपुर के भी एक-एक बच्चे को नहीं बचाया जा सका। उत्तर भारत के सबसे बड़े संक्रामक रोगों के अस्पताल में डिप्थीरिया वैक्सीन मौजूद न होना और इसकी वजह से 14 दिनों में 12 बच्चों की मौत हैरान करने वाला है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement