Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. युद्धपोत INS विक्रमादित्य में आग, नौसेना के एक अधिकारी की मौत

युद्धपोत INS विक्रमादित्य में आग, नौसेना के एक अधिकारी की मौत

नौसेना के विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य में आग लगने से नेवी के एक अधिकारी की मौत हो गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 26, 2019 04:14 pm IST, Updated : Apr 26, 2019 05:12 pm IST
INS विक्रमादित्य में आग, नेवी के एक अधिकारी की मौत- India TV Hindi
INS विक्रमादित्य में आग, नेवी के एक अधिकारी की मौत

नई दिल्ली: नौसेना के विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य में आग लगने से नेवी के एक अधिकारी की मौत की खबर है। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जाता है कि आग बुझाने की कोशिश के दौरान नेवी अधिकारी की मौत हो गई है। हादसा कर्नाटक के कारवार के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक लेफ्टिनेंट कमांडर डीएस चौहान ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और इसी दौरान वे घने धुएं की चपेट में आ गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। 

नौसेना ने पूरी घटना की जांच के आदेश दिये हैं। नेवी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि आग से इस युद्धपोत की मारक क्षमता को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। आग बुझाने की कोशिश में एक अधिकारी की मौत हुई है । 

आपके बता दें कि इस विमान वाहक युद्धपोत  को नेवी ने रूस से हासिल किया था और इसे नवंबर 2013 में नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया था। इस युद्धपोत पर 2016 में भी हादसा हो चुका है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement