Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. करीब 12 घंटे बाद कोर कमांडर लेवल की मीटिंग खत्म, हरकतों से नहीं बाज आ रहा चीन

करीब 12 घंटे बाद कोर कमांडर लेवल की मीटिंग खत्म, हरकतों से नहीं बाज आ रहा चीन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मैराथन बैठक में भी चीन अपनी चालबाजियों से बाज नहीं आया। 

Written by: Manish Prasad @manishindiatv
Published : Jun 30, 2020 11:12 pm IST, Updated : Jun 30, 2020 11:12 pm IST
ladakh- India TV Hindi
Image Source : AP Representational Image

नई दिल्ली. लद्दाख में LAC पर भारत और चीन के बीच तनाव जारी है। तनाव को खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर पर वार्ता जारी है। मंगलवार को दोनों देशों की सेनाओं के बीच कोर कमांडर लेवल की बातचीत करीब 12 घंटे तक चली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मैराथन बैठक में भी चीन अपनी चालबाजियों से बाज नहीं आया। लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक गलवान इलाक़े में सहमति बन सकती है हालांकि पैंगोंग सौ को लेकर मतभेद अभी भी बरकरार हैं।

सूत्रों ने बताया कि बताया कि बातचीत के दौरान चीन ने एक शातिर प्रस्ताव भी रखा कि पैंगॉन्ग झील इलाके में दोनों सेनाएं अपनी मौजूदा पोजिशन से तीन-तीन किलोमीटर पीछे हट जाएं। भारत ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया। चीन ने शर्त रखी कि वो फिंगर 4 से फिंगर 6 तक पीछे हट जाएगा, अगर भारत फिंगर 2 तक पीछे हट जाए। भारत ने इसे ख़ारिज कर दिया क्योंकि ये बात LAC पर अप्रैल वाली सिचुएशन के मुताबिक़ नहीं है। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement