Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पाकिस्‍तान में गैस कनेक्‍शन परेशान हो रहे हैं भारतीय राजनयिक, इंटरनेट सर्विस भी की बाधित

पाकिस्‍तान में गैस कनेक्‍शन परेशान हो रहे हैं भारतीय राजनयिक, इंटरनेट सर्विस भी की बाधित

आतंकियों को पनाह देने और भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाकिस्तान अब आपसी संबंधों के और भी निचले स्तर पर उतर आया है। पाकिस्तान अपने देश में मौजूद भारतीय राजनयिकों को विभिन्न प्रकार से प्रताडि़त भी करने लग गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Dec 22, 2018 11:05 am IST, Updated : Dec 22, 2018 11:05 am IST
Indian High Commission in Islamabad - India TV Hindi
Indian High Commission in Islamabad 

आतंकियों को पनाह देने और भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्‍त पाकिस्‍तान अब आपसी संबंधों के और भी निचले स्‍तर पर उतर आया है। पाकिस्‍तान अपने देश में मौजूद भारतीय राजनयिकों को विभिन्‍न प्रकार से प्रताडि़त भी करने लग गया है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्‍तान जाने वाले भारतीय राजनयिकों को जरूरी सेवाएं उपलब्‍ध कराने में गैरजरूरी देरी की जाती है यहां तक कि अधिकारियों का इंटरनेट कनेक्‍शन भी बाधित किया जा रहा है। 

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने इस बात की शिकायत की है कि पाकिस्‍तान में उन्‍हें गैस कनेक्‍शन पाने में मुश्किल हो रही है। वहां की एजेंसियों जानबूझ कर कनेक्‍शन देने में देरी कर रही हैं। इतना ही नहीं उच्‍चायोग के कई वरिष्‍ठ अधिकारियों के इंटरनेट कनेक्‍शन भी ब्‍लॉक किए गए हैं। 

इतना ही नहीं उच्‍चायोग में आने वाले लोगों के साथ भी कड़ी पूछताछ की जा रही है। वहीं पाकिस्‍तान में उच्‍चायोग के अधिकारियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। उच्‍चायोग से बाहर निकलते ही पाकिस्‍तानी एजेंसियों की कारें पीछे लग जाती है। इतना ही नहीं इसी महीने एक घुसपैठिया भी इस्‍लामाबाद स्थित उच्‍चायोग भवन के भीतर घुस आया था। 

भारत ने इसे साफ तौर पर वियना समझौते का उल्‍लंघन माना है। इस साल की शुरुआत में ही दोनों देशों में 1961 में हुए समझौते को मानने पर सहमति दी थी। सूत्रों के अनुसार भारत ने मामले को पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय के सामने उठाया है। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement