Friday, April 26, 2024
Advertisement

यूपी-बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, 5 जून से पटरियों पर दौड़ेंगी ये 24 ट्रेनें, देखें लिस्ट

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और यात्रियों की घटती संख्या के कारण रद्द कर दी गईं कई पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे फिर से शुरू कर रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 02, 2021 21:02 IST
Ballia Train, Gazipur Train, Chandauli Train, Darbhanga Train, Gaya Train, Vaishali Train- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और यात्रियों की घटती संख्या के कारण रद्द कर दी गईं कई पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे फिर से शुरू कर रही है।

हाजीपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और यात्रियों की घटती संख्या के कारण रद्द कर दी गईं कई पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे फिर से शुरू कर रही है। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे की ओर से बताया गया है कि यूपी और बिहार में चलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है। इन ट्रेनों के चलने से उत्तर प्रदेश और बिहार के हजारों यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ये ट्रेनें 5 जून से पटरियों पर दौड़ने लगेंगी।

यूपी-बिहार के यात्रियों को होगा लाभ

रेलवे ने जानकारी दी कि फिलहाल 24 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। इसके मुताबिक, सभी ट्रेनों का ठहराव, समय और मार्ग पहले की तरह रहेगा और इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इन पैसेंजर ट्रेनों के शुरू होने से उत्तर प्रदेश के बलिया, गाजीपुर और चंदौली के हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही बिहार के दरभंगा, सहरसा, राजगीर, गया, वैशाली, सोनपुर, कटिहार, समस्तीपुर आदि जिलों के यात्रियों को भी ट्रेनों के परिचालन से लाभ होगा।


रेलवे ने शुरू की हैं ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

  1. 05591/05592 दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)
  2. 03224/ 03223 फतुहा-राजगीर मेमू (5 जून से अगले आदेश तक)
  3. 03230/03229 सहरसा-बड़हरा कोठी डेमू (5 जून से अगले आदेश तक)
  4. 05579 दरभंगा-झंझारपुर (5 जून से अगले आदेश तक), 05580  झंझारपुर- दरभंगा डेमू (6 जून से अगले आदेश तक)
  5. 09238/ 09237 बड़हरा कोठी-बनमंखी डेमू (5 जून से अगले आदेश तक) 
  6. 03641/03642 डीडीयू जंक्शन-दिलदार नगर स्पेशल पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)
  7. 03356/03355 गया- किऊल पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)
  8. 03647/03748 दिलदार नगर-ताड़ीघाट पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)
  9. 05519/05520 वैशाली-सोनपुर-वैशाली पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)
  10. 05247 / 05248 सोनपुर-छपरा मेमू (5 जून से अगले आदेश तक)
  11. 03368 सोनपुर- कटिहार मेमू पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक), 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू (6 जून से अगले आदेश तक)
  12. 03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू ( 5 जून से अगले आदेश तक, 03315 कटिहार- समस्तीपुर मेमू ( 6 जून से अगले आदेश तक)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement