Thursday, May 09, 2024
Advertisement

भागवत ने डोकलाम विवाद पर कहा, भारत ने साफ किया कि वह झुकेगा नहीं

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा कि भारत ने साफ कर दिया है कि वह सुरक्षा एवं रक्षा मामलों में नहीं झुकेगा। भागवत ने दुनियाभर में देश का नाम रोशन करने का मोदी सरकार को श्रेय दिया।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: September 05, 2017 19:26 IST
mohan bhagwat- India TV Hindi
mohan bhagwat

इलाहाबाद: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा कि भारत ने साफ कर दिया है कि वह सुरक्षा एवं रक्षा मामलों में नहीं झुकेगा। भागवत ने दुनियाभर में देश का नाम रोशन करने का मोदी सरकार को श्रेय दिया।

भागवत ने यह टिप्पणी हालिया डोकलाम विवाद को भारत और चीन द्वारा मिलकर सुलझाने की पृष्ठभूमि में की। उन्होंने कहा, यह साफ तौर पर दिखा कि देश अब रक्षा और सुरक्षा के मामलों में झुकने को तैयार नहीं है। आरएसएस के सरसंघचालक ने यहां से करीब 65 किलोमीटर दूर मांडा में एक कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की याद में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया।

भागवत ने मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान और अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की नीतियों ने भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के लोग हमारी ओर देख रहे हैं।

स्वच्छ भारत अभियान के संदर्भ में भागवत ने मोदी की जन समर्थन जुटाने की क्षमता की तुलना शास्त्री के 1965 के भारत पाक युद्ध के समय जन समर्थन जुटाने की क्षमता से की।

आरएसएस प्रमुख के अलावा, इस मौके पर शास्त्री के नाती और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, दिवंगत प्रधानमंत्री के बेटे अनिल शास्त्री और सुनील शास्त्री (क्रमश कांग्रेस और भाजपा से जुड़े) तथा पूर्व जिला कांग्रेस प्रमुख एवं मेयर चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह मौजूद थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement