
जब पता चला कि वह ट्रांसजेंडर है...
देवी 16 की थी जब उन्हें पता चला कि वह ट्रांसजेडर व्यक्ति है तब उन्हें लिंग परिवर्तन ऑपरेशन से गुजरना पड़ा था। उन्हें अपने माता-पिता के विरोध का सामना भी करना पड़ा था। फिलहाल देवी आरके नगर में अपनी मां के साथ रहती है और थाईमड़ी ट्रस्ट चलाती है।
ये भी पढ़ें- ‘आखिरी चिट्ठी’ में छलका लेडी रिपोर्टर पूजा का दर्द, मम्मी-पापा मुझे माफ करना !
आगे की स्लाइड में तस्वीरों में देखिए कैसी है सी देवी की लाइफस्टाइल-