Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना वायरस की पीड़ित पहली भारतीय लड़की की रिपोर्ट निगेटिव आई

कोरोना वायरस की पीड़ित पहली भारतीय लड़की की रिपोर्ट निगेटिव आई

घातक कोरोना वायरस से पीड़ित पहली भारतीय मेडिकल छात्रा के परीक्षण की नई रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह छात्रा चीन के वुहान से भारत आई थी।

Reported by: Bhasha
Published : Feb 10, 2020 11:29 pm IST, Updated : Feb 11, 2020 12:08 am IST
कोरोना वायरस की पहली...- India TV Hindi
कोरोना वायरस की पहली पीड़ित की रिपोर्ट निगेटिव आई

त्रिशूर: घातक कोरोना वायरस से पीड़ित पहली भारतीय मेडिकल छात्रा के परीक्षण की नई रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह छात्रा चीन के वुहान से भारत आई थी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि उसकी स्थिति “स्थिर” है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक राज्य के अलग अलग अस्पतालों में 31 लोगों को पृथक वार्ड में रखा गया है।

एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने बताया, “त्रिशूर की पहली मरीज़ के खून की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उसके रक्त के नमूनों की जांच रिपोर्ट राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के अलाप्पुझा स्थित परीक्षण केंद्र से आई है।” उन्होंने कहा, “लेकिन हमें पुणे स्थित एनआईवी से पुष्टि कराने की जरूरत है।”

त्रिशूर से कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद वुहान से लौटे केरल के दो अन्य छात्रों की रिपोर्ट भी अलाप्पुझा और कासरगोड जिलों में पॉजिटिव आई थी। स्वास्थ्य विभाग ने पहले बताया था कि राज्य के अलग अलग अस्पतालों में पृथक वार्ड में रखे गए मरीजों की संख्या घटकर 34 रह गई है। विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, “राज्य में कुल 3,367 लोगों को अब भी निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 3336 को घर में अलग रखा गया है।”

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement