दुनिया में 607 लोग फांसी पर लटकाए गए
एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल 2014 में दुनिया में कुल 607 लोगों को फांसी पर लटका दिया गया। ये सभी सजाएं दुनिया के महज 22 देशों में दी गईं, जिनमें भारत का नाम नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों को मौत की सजा ईरान में दी गई। अकेले ईरान में 2014 में 289 लोगों की मौत की सजा दी गई।
ईरान के बाद इस लिस्ट में सऊदी अरब का नंबर है। सऊदी अरब में 90 लोगों को मौत की सजा दी गई, तो 61 लोगों को मौत की सजा देने के साथ ही इराक इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहा।
यें भी पढ़ें- सिर्फ सुबह के वक्त ही होती है फांसी, जानिए ऐसा क्यों होता है
वहीं, 2014 में अमेरिका में 35 लोगों को मौत की सजा दी गई। यहां ये बताना जरूरी है कि दुनिया के महज 58 देश ही मौत की सजा बनाए रखने के पक्षधर हैं। जबकि कुल 99 देशों ने मौत की सजा देना बंद कर दिया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 35 देश ऐसे हैं, जिनमें पिछले 10 सालों के दौरान किसी को भी मौत की सजा नहीं दी गई। वहीं, 3 देशों फिजी, मेडागास्कर और सूरीनाम ने इसी साल यानि 2015 से मौत की सजा को खत्म कर दिया है।
