
गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को भीषण विमान हादसा हुआ था। इस घटना के 28 घंटे के भीतर ही विमान के ब्लैक बॉक्स को बरामद कर लिया गया था। इसके बाद अब सरकार ने गुरुवार को कहा है कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त ड्रीमलाइनर के ब्लैक बॉक्स को डिकोड करने के स्थान का निर्णय लेगा। AAIB की टीम द्वारा लगातार इस मामले की जांच की जा रही है, जिसमें अलग-अलग जिम्मेदार परिस्थितियों के एंगल से भी जांच जारी है।
क्या बोले अधिकारी
अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी घटनाओं के क्रम को एक साथ जोड़ने के लिए सभी तकनीकी डेटा, उड़ान रिकॉर्डिंग और अन्य सबूतों की बारीकी से जांच कर रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) की एक यूनिट को 13 जून, 2025 को दुर्घटना स्थल से बरामद किया गया था। वहीं विमान का दूसरा सेट 16 जून को मिला। विमान के इस मॉडल में दो ब्लैक बॉक्स सेट होते हैं।"
AAIB की जांच जारी
एएआईबी की जांच स्थानीय अधिकारियों और एजेंसियों के पूर्ण सहयोग से निरंतर जारी है। मंत्रालय ने कहा कि रिकवरी का काम जिसमें साइट डॉक्यूमेंटेशन और सबूतों को इकट्ठा करना शामिल है, वो लगभग पूरा हो गया है और अब आगे का विश्लेषण जारी है। कुछ मीडिया आउटलेट्स में यह भी बताया जा रहा है कि एयर इंडिया के विमान AI171 के सीवीआर/डीएफडीआर (ब्लैक बॉक्स) को रिकवर और विश्लेषण करने के लिए विदेश भेजा जा सकता है। उड़ान के डेटा को डिकोड करने के लिए स्थान के बारे में निर्णय एएआईबी द्वारा सभी तकनीकी, सुरक्षा और सुरक्षा विचारों के समुचित मूल्यांकन के बाद लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटनास्थल का किया था दौरा
बता दें कि 12 जून को हुई इस घटना के ठीक एक दिन बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 जून को अहमदाबाद में घटनास्थल का दौरा किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने घायलों से मुलाकात की थी। पीएम मोदी उस दौरान करीब 20 मिनट तक घटनास्थल पर मौजूद रहे और उन्होंने हालात का जायजा लिया। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी घटनास्थल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की। बता दें कि इस हादसे में 297 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें 241 लोग विमान में सवार थे।