Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'तीनों सेनाओं ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया, परमाणु बम की धमकी से हम नहीं डरते', गांधीनगर में गरजे गृहमंत्री अमित शाह

'तीनों सेनाओं ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया, परमाणु बम की धमकी से हम नहीं डरते', गांधीनगर में गरजे गृहमंत्री अमित शाह

गांधीनगर में अमित शाह ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया गया है। तीनों सेनाओं ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि हम परमाणु बम की धमकी से नहीं डरते हैं।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : May 17, 2025 19:09 IST, Updated : May 17, 2025 19:38 IST
अमित शाह, केंद्रीय गृह...
Image Source : ANI अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

गांधीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया गया है। तीनों सेनाओं ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि हम परमाणु बम की धमकी से नहीं डरते हैं। 

दुनिया आश्चर्यचकित, भयभीत है पाकिस्तान 

अमित शाह ने कहा, 'पाकिस्तान से आतंकवादी आते थे और हमारी जनता, सेना को मारकर चले जाते थे। हम कुछ नहीं कर पाते थे। नरेंद्र मोदी जी ने जब से पीएम की शपथ ली तब से तीन बड़े हमले हुए। पहला उरी में हुआ, दूसरा पुलवामा में और तीसरा पहलगाम में हुआ. मोदी जी ने हर हमले का जवाब इतनी ताकत से दिया कि आज पूरी दुनिया आश्चर्यचकित होकर देख रही है और आज पाकिस्तान भयभीत है।'

लश्कर-जैश के हेडक्वार्टर को मिट्टी में मिला दिया

गृह मंत्री शाह ने कहा,'उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक करके प्रतिकात्मक जवाब दिया गया।  चेतावनी दी गई। पुलवामा में हमला हुआ तो एयरस्ट्राइक करके चेतावनी दी। लेकिन ये सुधरे नहीं, पहलगाम हमला हुआ तो ऑपरेशन सिंदूर से उनके आतंक के हेडक्वार्टर को नेस्तनाबूत कर दिया गया। दुनियाभर के डिफेंस एक्सपर्ट ऑपरेशन सिंदूर का जब एनालिसिस करने लगते हैं तो आश्चर्यचकित हो जाते हैं। पहलगाम हमले का बदला लश्कर और जैश के हेडक्वार्टर को मिट्टी में मिलाकर लिया गया।'

पाकिस्तान की सीमा में 100 किमी अंदर घुसकर मारा

गृह मंत्री शाह ने आगे कहा, 'भारत ने जवाब दिया तो भारत के संस्कार के हिसाब से दिया। लश्कर और जैश के हेडक्वार्टर उड़ा दिए। आतंकियों के कुल 9 ठिकानों को भारत की वीर सेना ने मिट्टी में मिला दिया। पाकिस्तान की सीमा में 100 किमी अंदर जाकर आतंकियों को जवाब देने का काम किया है। कई अंतरराष्ट्रीय आतंकी घटनाओं के सरगनाओं को यह साफ संदेश दिया है कि भारत की जनता के साथ अगर आतंकी घटना की गई तो उसका जवाब दोगुने जोश के साथ दिया जाएगा।'

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement