Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत ने म्यांमार से 283 भारतीयों को बचाया, नौकरी का लालच देकर अपराध के लिए मजबूर किया गया

भारत ने म्यांमार से 283 भारतीयों को बचाया, नौकरी का लालच देकर अपराध के लिए मजबूर किया गया

भारत ने म्यांमार से 283 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बचा लिया है। इन नागरिकों को नौकरियों का लालच देकर अपराध के लिए मजबूर किया गया था।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 11, 2025 06:19 am IST, Updated : Mar 11, 2025 09:07 am IST
सांकेतिक फोटो।- India TV Hindi
Image Source : PEXELS/FREEPIK सांकेतिक फोटो।

भारत ने अपने 283 नागरिकों को म्यांमार से बचाकर बाहर निकाल लिया है। इन भारतीय लोगों को आकर्षक नौकरियों का लालच देकर साइबर अपराध करने के लिए मजबूर किया गया था। भारतीय विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि म्यांमार और थाईलैंड स्थित भारतीय दूतावासों ने स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करके भारतीय नागरिकों को बाहर निकाला है।

वायु सेना के विमान की ली मदद

सोमवार को थाईलैंड के माई सोत से भारतीय वायु सेना के विमान के जरिए भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि- ‘‘इन लोगों को बाद में म्यांमा-थाईलैंड सीमा से लगे क्षेत्रों में संचालित घोटाला केंद्रों में साइबर अपराध और धोखाधड़ी की अन्य गतिविधियों में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया।’’ 

विदेश मंत्रालय ने क्या बताया?

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा- "भारत सरकार म्यांमार समेत विभिन्न दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में फर्जी नौकरी के ऑफर के साथ भेजे गए भारतीय नागरिकों की रिहाई और स्वदेश वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। म्यांमार और थाईलैंड में भारतीय दूतावासों ने स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करके आज थाईलैंड के माई सोत से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा 283 भारतीय नागरिकों की वापसी सुनिश्चित की है।"

नौकरी देने वालों की जांच करें नागरिक- मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि कि वे विदेश में स्थित मिशनों के माध्यम से विदेशी नियोक्ताओं की साख की पुष्टि करें और नौकरी की पेशकश स्वीकार करने से पहले भर्ती एजेंटों और कंपनियों के पिछले रिकॉर्ड की जांच करें। इससे पहले दिसंबर में भी भारतीय दूतावास ने म्यांमार के म्यावाडी में नौकरी घोटाले के परिसर में फंसे छह भारतीय नागरिकों को रिहा करने की घोषणा की थी। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर फंसी एंबुलेंस और तभी आ गई ट्रेन, 100 मीटर तक घसीटा; मरीज भी थे मौजूद

भारतीय नागरिकता छोड़ने के आवेदन के बीच ललित मोदी ने नए देश की फोटो की शेयर, लिखा 'खूबसूरत देश में...'

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement