Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गगनयान का टेस्ट मिशन कब लॉन्च होगा? ISRO चीफ ने दिया ये जवाब

गगनयान का टेस्ट मिशन कब लॉन्च होगा? ISRO चीफ ने दिया ये जवाब

इसरो के चीफ वी. नारायणन ने कहा कि गगनयान का टेस्ट मिशन इस साल दिसंबर में लॉन्च होगा। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया। इस प्रेस कॉन्फेंस में हाल में अतंरिक्ष यात्रा से लौटे शुभांशु शुक्ला और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Aug 21, 2025 02:00 pm IST, Updated : Aug 21, 2025 02:28 pm IST
दिसंबर में लॉन्च होगा...- India TV Hindi
Image Source : PTI दिसंबर में लॉन्च होगा गगनयान का टेस्ट मिशन

नई दिल्ली: इसरो के चीफ वी. नारायणन ने कहा कि गगनयान का टेस्ट मिशन इस साल दिसंबर में लॉन्च होगा। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया। इस प्रेस कॉन्फेंस में हाल में अतंरिक्ष यात्रा से लौटे शुभांशु शुक्ला और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे।

10 वर्षों में प्रगति अभूतपूर्व 

SRO के अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रगति अभूतपूर्व और तीव्र रही है। 2015 से 2025 तक पूरे किए गए मिशन 2005 से 2015 तक पूरे किए गए मिशनों की तुलना में लगभग दोगुने हैं। पिछले 6 महीनों के दौरान तीन महत्वपूर्ण मिशन पूरे किए गए हैं। एक्सिओम-4 मिशन एक प्रतिष्ठित मिशन है। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ले जाए गए और सुरक्षित वापस लाए गए पहले भारतीय शुभांशु शुक्ला हैं।"

अमेरिका का संचार सैटेलाइट लॉन्च करेगा इसरो

ISRO के अध्यक्ष ने कहा, ". GSLV-F16 रॉकेट ने 30 जुलाई को सबसे प्रतिष्ठित NASA-ISRO सिंथेटिक एपर्चर रडार को सटीक रूप से स्थापित किया। अगले 2-3 महीनों में हम यूएसए का 6500 किलोग्राम का संचार उपग्रह लॉन्च करेंगे, जिसे हमारे प्रक्षेपण वाहन का उपयोग करके प्रक्षेपित किया जाएगा।"

शुभांशु शुक्ला ने उड़ान का अनुभव शेयर किया

शुभांशु शुक्ला ने कहा कि मैं उन सभी लोगो का धन्यवाद करना चाहता हुं जिन्होंने इस मिशन में साथ दिया। इस देश के सभी नागरिकों का धन्यवाद करना चाहता हूं। यह मिशन एक उदाहरण है। उन्होंने बताया कि कितनी भी ट्रेनिंग कर लें लेकिन जब असल उड़ान भरी वो एक्सपीरियंस अलग ही था।

बच्चों को क्या संदेश दिया?

उन्होंने कहा कि स्पेस में पहुंच के बॉडी में बदलाव होते है। बिना ग्रेविटी एडजस्ट होने में कुछ समय लगता है। उन्होंने कहा कि अभियान में हमें तकनीकी सफलता मिली। बच्चे मुझसे पूछ रहे हैं कि हम कैसे एस्ट्रोनॉट बन सकते हैं। ये देख के मुझे ख़ुशी होती है। शुक्ला ने कहा कि यह मिशन लोगों को साथ लेकर आया है। बच्चों के लिए एक संदेश यही कि मैंने कभी नहीं सोचा था ये कर पाऊँगा। लेकिन मैंने किया है तो आप भी कर सकते हैं। भारत आज भी अंतरिक्ष से सारे जहाँ से अच्छा लगता है

हम रणनीति के तहत काम कर रहे-डॉ. जितेंद्र सिंह

लोग यह पूछ रहे हैं कि यह सब हम कुछ साल के अंदर ही कर रहे हैं जबकि पिछले दशकों में ऐसा क्यों नहीं हुआ? इस पर मेरा यही कहना है कि हम एक स्ट्रेटेजी के तहत काम कर रहे है और उसी दिशा में काम कर रहे हैं। हमने ये निर्णय किया था आजदी के 75 साल होने पर एक भारतीय को स्पेस में भेजेंगे ये एक सामूहिक प्रोजेक्ट है।

 

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement