Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. IndiGo की फ्लाइट से पायलट ने किया फ्यूल Mayday कॉल, चेन्नई एयरपोर्ट की जगह बेंगलुरु में कराई गई लैंडिंग

IndiGo की फ्लाइट से पायलट ने किया फ्यूल Mayday कॉल, चेन्नई एयरपोर्ट की जगह बेंगलुरु में कराई गई लैंडिंग

गुरुवार को गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6764 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस फ्लाइट के पायलट ने फ्यूल Mayday कॉल की, जिसके बाद फ्लाइट को चेन्नई की जगह बेंगलुरु में उतारा गया।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 21, 2025 07:19 pm IST, Updated : Jun 21, 2025 07:42 pm IST
IndiGo - India TV Hindi
Image Source : PTI/REPRESENTATIVE PIC पायलट ने किया फ्यूल Mayday कॉल

बेंगलुरु: अहमदाबाद विमान हादसे के दौरान Mayday कॉल बहुत चर्चा में रहा था। पायलट द्वारा इस कॉल को उस समय किया जाता है, जब विमान को कोई खतरा हो और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए। अहमदाबाद विमान हादसे को अभी 10 दिन भी नहीं बीते हैं और अब इंडिगो की एक फ्लाइट से पायलट द्वारा Fuel Mayday कॉल की गई है।

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6764 को अपर्याप्त ईंधन के कारण पायलट द्वारा 'फ्यूल मेडे' कॉल जारी करने के बाद बेंगलुरु की ओर मोड़ना पड़ा। चेन्नई एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ के कारण विमान को समय पर वहां उतरने से रोका गया। इमरजेंसी में मार्ग परिवर्तन के दौरान विमान में यात्री सवार थे। ऐसे में फ्लाइट को रात 8:15 बजे सुरक्षित रूप से बेंगलुरु में उतारा गया। यानी जो फ्लाइट चेन्नई जा रही थी, उसे बेंगलुरु में उतरना पड़ा।

Fuel Mayday कॉल क्या होती है?

जब विमान में ईंधन की कमी हो जाए और विमान को खतरा हो, तब विमान के पायलट द्वारा Fuel Mayday कॉल की जाती है। यह कॉल अंतरराष्ट्रीय विमानन संचार प्रोटोकॉल का हिस्सा है। इसका मतलब है कि स्थिति गंभीर है और फौरन कुछ करना होगा।

मेडे (Mayday) शब्द फ्रांसीसी शब्द "m'aider" (मदद करें) से लिया गया है। जब विमान का ईंधन मिनिमम फ्यूल स्तर से नीचे चला जाता है, और पायलट को लगता है कि लैंडिंग में देरी हो सकती है या फिर विमान हादसे का शिकार हो सकता है तो पायलट इस कॉल का प्रयोग करता है। इस कॉल का उपयोग विमानन और समुद्री क्षेत्र में किया जाता है। 

Fuel Mayday कॉल का उद्देश्य है कि विमान को खतरा है और किसी भी तरह विमान और विमान में बैठे लोगों को सुरक्षित करना है। अगर पायलट ने Mayday कॉल की है तो इसका मतलब है कि विमान को फौरन लैंडिंग की अनुमति देनी है। इससे हादसे का जोखिम कम हो जाता है। इंटरनेशनल नियमों के तहत अगर किसी विमान से मेडे कॉल आया है तो उसे सर्वोच्च प्राथमिकता देनी है और उसकी लैंडिंग का इंतजाम करना है। बता दें कि अहमदाबाद विमान हादसे के दौरान भी पायलट ने कई बार MayDay कॉल की थी।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement