Sunday, April 28, 2024
Advertisement

7 सितंबर को इंडोनेशिया जाएंगे पीएम मोदी, आसियान समिट में लेंगे हिस्सा

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर, प्रधान मंत्री 7 सितंबर को होने वाले 20वें आसियान भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के लिए जकार्ता का दौरा करेंगे।

Pankaj Yadav Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published on: September 05, 2023 17:59 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

7 सितंबर को होने वाले 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के जकार्ता जाएंगे। G-20 सम्मेलन के चलते पीएम मोदी की यह यात्रा छोटी होगी। दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 समिट हो रहा है जिसके चलते प्रधानमंत्री आसियान समिट में हिस्सा लेने के बाद जल्द ही भारत वापस लौट आएंगे। इंडोनेशिया जी20 'ट्रोइका' का हिस्सा है और पिछले साल जी20 समूह की अध्यक्षता उसके पास ही थी। 

Related Stories

इन मुद्दों पर होगी बात

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि यह शिखर सम्मेलन भारत-आसियान संबंधों की प्रगति की समीक्षा करेगा और सहयोग की भविष्य की दिशा तय करेगा। अगस्त में, आसियान-भारत के आर्थिक मंत्रियों की इंडोनेशिया में बैठक हुई और इस साल की बैठक का मुख्य एजेंडा आसियान-भारत व्यापार समझौते (एआईटीआईजीए) की समय पर समीक्षा करना था, जिस पर 2009 में हस्ताक्षर किए गए थे। एक संयुक्त समिति वार्ता के नियमित, त्रैमासिक कार्यक्रम पर सहमत हुई, जो 2025 में आसियान-भारत एफटीए की समीक्षा को समाप्त करेगी। 2018 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति विडोडो के निमंत्रण पर जकार्ता का दौरा किया था। इस यात्रा के दौरान, दोनों नेता इंडोनेशिया और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों को एक नए आयाम तक ले जाने के लिए एक नई व्यापक रणनीतिक साझेदारी स्थापित करके सभी क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए थे।

10 देशों का समूह है आसियान

आसियान में 10 देश भाग लेते हैं। ये देश- ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम है। आसियान की स्थापना 8 अगस्त, 1967 को हुई थी। 

(इनपुट- ANI)

ये भी पढ़ें:

इंडिया पर गरमाई राजनीति, तेजस्वी बोले-' PM के जहाज में भी है इंडिया; जानें गौरव गोगोई समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने क्या कहा

India TV Poll: क्या मराठा आरक्षण पर बवाल के कारण चुनावों में महाराष्ट्र सरकार को नुकसान पहुंचेगा? जानें जनता का जवाब

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement