Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

बेटे असद का आखिरी बार चेहरा देखना चाहती है शाइस्ता परवीन, गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अलर्ट

बेटे असद के जनाजे में शाइस्ता परवीन के शामिल होने का इनपुट मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। ऐसी जानकारी मिली है कि असद का शव प्रयागराज स्थित घर पहुंचने पर असद का आखिरी बार चेहरा देखने के लिए उसकी मां शाइस्ता परवीन आ सकती हैं।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Niraj Kumar Updated on: April 14, 2023 14:20 IST
अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन

प्रयागराज : माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी  शाइस्ता परवीन अपने बेटे असद का आखिरी बार चेहरा देखना चाहती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस और अन्य एजेंसियों को असद के जनाजे में शाइस्ता परवीन के आने के इनपुट मिले हैं। ऐसी जानकारी मिली है कि असद का शव प्रयागराज स्थित घर पहुंचने पर असद का आखिरी बार चेहरा देखने के लिए उसकी मां शाइस्ता परवीन आ सकती हैं। यह इनपुट मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। शाइस्ता उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड है और उसपर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा है। 

सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात

शाइस्ता के आने की खबर मिलने के बाद प्रयागराज स्थित अतीक के घर के आसपास सादी वर्दी में पुलिसकर्मी और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। असद के अंतिम संस्कार की प्रकिया के दौरान पुलिस को चौकन्ना रहने को कहा गया है। अगर शाइस्ता परवीन असद को देखने के लिए आती है तो पुलिस शाइस्ता परवीन को मौके से ही गिरफ्तार कर लेगी।

अतीक ने कबूला-मैंने रची उमेश के मर्डर की साजिश

इस बीच अतीक अहमद ने यह कबूल किया है कि उमेश पाल मर्डर केस की पूरी साजिश उसी ने रची है। अतीक पूछताछ में बताया है कि उमेश पाल के अपहरण का केस आख़िरी चरण में पहुंच चुका था और उमेश पाल जिस तरह खुलेआम हमारे खिलाफ बोल रहा था उससे गलत मैसेज जा रहा था। इसलिए हमने तय किया कि अगर उमेश को दिन-दहाड़े नहीं मारा गया तो फिर हमारे नाम का ख़ौफ़ ख़त्म हो जाएगा।

एक बार फिर रो पड़ा माफिया डॉन

उमेश पाल हत्या मामले में अतीक और अशरफ को 4 दिनों की पुलिस रिमांड दी गई है। पुलिस इस मामले में दोनों से पूछताछ कर रही है। इसी पूछताछ के दौरान अतीक ने उमेश पाल हत्याकांड की प्लानिंग की बात कबूल की है। हालांकि पूछताछ के दौरान एक बार फिर वह अपने बेटे असद का नाम लेकर रो पड़ा। उसने कहा कि असद की कोई गलती नहीं थी, सब मेरी गलती थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement