Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. श्रेय लेने वाली सरकार बताए, नीरव को भगाया किसने था: प्रियंका गांधी

श्रेय लेने वाली सरकार बताए, नीरव को भगाया किसने था: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कारोबारी नीरव मोदी की लंदन में गिरफ्तारी का श्रेय ले रही भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वाहवाही लूटने की कोशिश करने वालों को यह बताना चाहिए कि उस भगोड़े हीरा व्यवसायी को ''जाने किसने दिया था?''

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 21, 2019 03:00 pm IST, Updated : Mar 21, 2019 03:00 pm IST
priyanka gandhi- India TV Hindi
priyanka gandhi

चंदौली (उप्र): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कारोबारी नीरव मोदी की लंदन में गिरफ्तारी का श्रेय ले रही भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वाहवाही लूटने की कोशिश करने वालों को यह बताना चाहिए कि उस भगोड़े हीरा व्यवसायी को ''जाने किसने दिया था?'' प्रियंका ने प्रदेश के अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन बुधवार शाम को चंदौली में संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि भाजपा सरकार को पहले यह बताना चाहिए कि नीरव मोदी को देश से भगाया किसने था?

चंदौली जिले के निवासी शहीद सीआरपीएफ जवान अवधेश यादव के परिवार से मुलाकात के दौरान संवाददाताओं ने प्रियंका से सवाल पूछा था कि भाजपा और उसकी केन्द्र सरकार नीरव की गिरफ्तारी का श्रेय ले रही है। जवाब में उन्होंने कहा ''यह अचीवमेंट है? (नीरव को) जाने किसने दिया था?''

गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक से 13500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में 48 वर्षीय हीरा कारोबारी नीरव मोदी का नाम सामने आया था। बाद में देश से बाहर भाग गया था। उसे मंगलवार को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया। उसे 29 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने ब्रिटेन सरकार से नीरव को पिछले साल अगस्त में प्रत्यर्पण के जरिए भारत भेजने के लिए कहा था। केन्द्रीय मंत्रियों हरदीप सिंह पुरी और रविशंकर प्रसाद ने नीरव की गिरफ्तारी को मोदी सरकार की उपलब्धि करार दिया था। पुरी ने ट्वीट कर कहा था ''आप भाग सकते हो, लेकिन देश के चौकीदार से छुप नहीं सकते।''

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement