Friday, April 19, 2024
Advertisement

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद सबसे पहले इस देश का दौरा कर सकते हैं PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने के प्रारंभ में मालदीव की यात्रा पर जा सकते हैं। यह लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा हो सकती है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 26, 2019 18:41 IST
Prime Minister Narendra Modi- India TV Hindi
Prime Minister Narendra Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने के प्रारंभ में मालदीव की यात्रा पर जा सकते हैं। यह लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा हो सकती है। राजनयिक सूत्रों और मालदीव मीडिया की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी अपनी पहली यात्रा पर भूटान गए थे। राजनयिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री जून के प्रथमार्द्ध में माले की यात्रा पर जा सकते हैं। वहीं मालदीव की मीडिया की खबरों में कहा गया है कि यह यात्रा 7-8 जून को हो सकती है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मार्च में मालदीव की यात्रा पर गई थी। यह पिछले वर्ष नवंबर में राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के सरकार बनने के बाद पहली द्विपक्षीय यात्रा थी। हालांकि, मोदी नवंबर में सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने मालदीव गए थे जो इस द्वीप राष्ट्र के महत्व को दर्शाता है। यहां पर चीन अपना प्रभाव बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।

सोलिह ने लोकसभा चुनाव में जीत पर मोदी को बधाई दी थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement