Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राजनाथ नहीं खेलेंगे होली, सुकमा में CRPF के 12 जवान शहीद होने के बाद लिया फैसला

राजनाथ नहीं खेलेंगे होली, सुकमा में CRPF के 12 जवान शहीद होने के बाद लिया फैसला

इस बार केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने होली न मनाने का फैसला किया है। केन्द्रीय मंत्री ने यह फैसला छत्तीसगढ़ के सुकमा में कल नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 12 जवानों के शहीद होने के बाद लिया।

India TV News Desk
Published : Mar 12, 2017 11:45 am IST, Updated : Mar 12, 2017 11:45 am IST
rajnath singh- India TV Hindi
rajnath singh

नई दिल्ली: इस बार केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने होली न मनाने का फैसला किया है। केन्द्रीय मंत्री ने यह फैसला छत्तीसगढ़ के सुकमा में कल नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 12 जवानों के शहीद होने के बाद लिया।

ये भी पढ़े

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि गृह मंत्री 12 सीआरपीएफ के जवानों के मारे जाने से शोकाकुल हैं और होली नहीं खेलेंगे। नक्सलियों ने कल छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर घात लगा कर जानलेवा हमला किया था जिसमें 12 जवान मारे गए थे और उसके बाद नक्सली उनके हथियार ले कर फरार हो गए थे।

घटना राजधानी से 450 किलोमीटर दूर भेज्जी पुलिस थाने के अंतर्गत कोट्टाचेरू गांव के निकट घने जंगल में सुबह सवा नौ बजे की है, जब सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के 112 जवान सड़क खोलने के कार्य में लगे हुए थे।

गृहमंत्री कल रायपुर गए थे जहां उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। उन्होंने सीआरपीएफ के जवानों पर किए गए हमले को कायराना हरकत करार देते हुए कहा था कि इनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

गृहमंत्री ने कहा था यह निर्णय लिया गया है कि शहीद जवानों के परिजनों को दी जाने वाली कुल अनुग्रह राशि एक करोड़ रपए से कम नहीं होनी चाहिए।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement